---विज्ञापन---

WWE

WWE से निकाले गए रेसलर ने AEW में डेब्यू कर Triple H को दिया झटका, दिग्गज को धराशाई कर इस फैमिली से मिलाया हाथ

एक पूर्व WWE स्टार ने AEW में दूसरी बार डेब्यू कर फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार उन्हें तगड़ा पुश मिलने वाला है क्योंकि उन्होंने फेमस रेसलर पर हमला किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 2, 2025 08:24
WWE

Andrade Returns: इस महीने की शुरुआत में WWE ने अनुशासनात्मक कारणों की वजह से एंड्राडे को कंपनी से निकाल दिया था. कुछ हफ्ते तक वह रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा में रहे. हालांकि, अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उन्होंने AEW में डेब्यू कर लिया है. एंड्राडे को ज्यादा दिन तक इन-रिंग एक्शन से बाहर नहीं होना पड़ा. दूसरी बार उन्होंने टोनी खान के प्रमोशन में कदम रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने टॉप स्टार पर अटैक कर सभी को चौंका दिया. ऐसा लगता है कि उन्हें तगड़ा पुश इस बार मिलने वाला है.

पूर्व WWE स्टार एंड्राडे ने की तगड़ी एंट्री

AEW Dynamite की छठवीं सालगिरह के एपिसोड में पहला मैच एक सिक्स-मैन टैग टीम मैच था. ब्रॉडी किंग, बैंडिंडो और केनी ओमेगा की टीम ने द यंग बक्स (मैट और निक जैक्शन, जोश एलेक्जेंडर) को पिनफॉल से हराया. ओमेगा ने एलेक्जेंडर पर अंत में अपना फिनिशिंग मूव लगाकर बवाल काटा. मैच खत्म होने के बाद एलेक्जेंडर ने ओमेगा पर हमला किया. उन्हें जैक पैरी और लूचा सॉरस की एक्सप्रेस जोड़ी ने बचाया.

---विज्ञापन---

ओमेगा और पैरी के बीच बहस भी देखने को मिली. जुरासिक एक्सप्रेस ने द यंग बक्स पर भी अटैक किया. ओमेगा ने AEW Dynamite के छह सालों के बारे में बात की. उन्होंने सभी को इस पर गर्व करने के लिए कहा. उन्होंने फैंस को भी धन्यवाद दिया. जब एरीना में लाइट्स अच्छे से खुलीं तो एंड्राडे मास्क पहन कर रिंग में मौजूद थे. उन्होंने ओमेगा को क्लोथलाइन और लिफ्टिंग डबर अंडरहुक नेकब्रेकर लगाया. इसके बाद डॉन कैलिस ने रिंग में एंट्री की और एंड्राडे से हाथ मिलाया. ऐसा लगता है कि अब डॉन कैलिस ग्रुप में एंड्राडे शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE के 4 दिग्गजों की बेटियों ने बदल दी ‘पापा की परियों’ वाली कहावत, सॉलिड पंच से लिखी सफलता की कहानी

---विज्ञापन---

WWE से दूसरी बार एंड्राडे हुए थे बाहर

एंड्राडे इन-रिंग एक्शन में काफी मजबूत हैं. वह अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. हालांकि, अभी तक उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उन्हें हाल ही में 13 सितंबर को दूसरी बार रिलीज किया गया. उस समय वह ब्लू ब्रांड का हिस्सा थे. रे फीनिक्स के साथ टैग टीम में वह काम कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने 2015 से 2021 तक WWE में काम किया था. एंड्राडे ने जून, 2021 से 2023 तक AEW में भी काम किया था. खैर अब देखना होगा कि उनका AEW में दूसरा रन कैसा रहेगा.

ये भी पढ़ें:-Virat Kohli का दीवाना WWE दिग्गज Randy Orton को RKO लगाने में हुआ नाकाम, देखें वीडियो

First published on: Oct 02, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.