The Great Khali: भारतीय WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने रेसलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया. 2006 से 2014 तक उन्होंने एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया. अपनी लंबी कद-काठी की बदौलत उन्होंने कई दिग्गजों को धूल चटाई. वैसे समय-समय पर खली की इन-रिंग स्किल पर सवाल उठते रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने काफी सफलता हासिल की. अब AEW स्टार एमवीपी ने खली की आलोचना की है. उन्होंने हॉल ऑफ फेमर को लेकर कड़े शब्दों का प्रयोग किया है जो शायद फैंस को पसंद ना आएं.
AEW स्टार एमवीपी ने क्या कहा?
WWE में कई ऐसे स्टार्स हैं जो द ग्रेट खली के साथ काम करने में सुरक्षित महसूस नहीं करते थे. इसमें से एक एमवीपी भी रहे हैं. हाल ही में Marking Out में एमवीपी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उन्होंने अपने WWE के दिनों को याद किया. एमवीपी ने द ग्रेट खली के साथ भी काम किया था. उनसे सवाल पूछा गया कि WWE रिंग में उन्हें सबसे ज्यादा चोट किसने पहुंचाई तो उन्होंने खली का नाम लिया.
पूर्व WWE स्टार ने खली को बुरा रेसलर कहते हुए कहा,”मुझे द ग्रेट खली के चॉप्स और दो हाथों वाले चोकस्लैम से चोट लगी. मैं हमेशा यही कहता हूं. मैं खली के प्रति काफी कठोर हूं क्योंकि वह सबसे बुरे लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैंने एक रेसलर के रूप में रिंग में मुकाबला किया है. हालांकि, वह बैकस्टेज बहुत ही मजेदार इंसान हैं. मुझे उनक साथ में बहुत मजा आया. मैं उनके साथ खिलवाड़ करता था. उनका मजाक भी उड़ाता था”.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 15 सितंबर, 2025: Roman Reigns का उड़ा मजाक, John Cena ने जीत की भरी हुंकार, मेन इवेंट में अफरातफरी
WWE में कैसा रहा द ग्रेट खली का करियर?
द ग्रेट खली ने 2006 में WWE में एंट्री की. उन्हें शुरुआत से ही विंस मैकमैहन ने पुश दे दिया था. द अंडरटेकर जैसे दिग्गज के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही. खली ने बहुत जल्द वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत ली थी. जॉन सीना, बतिस्ता और रे मिस्टीरियो के साथ भी उनकी दुश्मनी को याद किया जाता है. 2014 के बाद खली WWE रिंग में बहुत कम दिखाई दिए. 2021 में WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया, जो उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान था.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई की निकल गई सारी हेकड़ी, हाथ मिलाने के बाद हो गया खतरनाक हमला