Triple H: WWE में ट्रिपल एच के एरा में अभी तक बढ़िया काम हुआ है. बिजनेस के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी टॉप पर है. आए दिन नई डील की जा रही हैं. सुपरस्टार्स को भी पुश दिया जा रहा है. ट्रिपल एच हमेशा अपनी खराब बुकिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. लगातार नए चैंपियन देखने को मिल रहे हैं लेकिन उन पर काम नहीं किया जा रहा है. यहां हम आपको छह मौजूदा चैंपियंस के बारे में बताएंगे जिनके टाइटल रन को खराब बुकिंग से ट्रिपल एच ने बर्बाद कर दिया है.
जूलिया
27 जून, 2025 को SmackDown के एपिसोड में जेलिना वेगा को हराकर जूलिया ने विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीती थी. मौजूदा समय में किसी को पता नहीं होगा कि जूलिया के पास टाइटल भी है. इसकी वजह उनकी खराब बुकिंग हैं. उनके टाइटल रन को 100 दिन हो गए हैं लेकिन बहुत कम बार उन्होंने इसे डिफेंड किया है. एक तरह से कहा जाए तो उनक टाइटल रन को जबरदस्ती खींचा जा रहा है. यहां तक कि अभी तक किसी बड़े इवेंट में भी उन्हें बुक नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:-John Cena ने चंद पैसों की डील के साथ WWE में रखा था कदम, आज बन चुके हैं ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’
फिन बैलर और जेडी मैकडॉना
जजमेंट डे के सदस्य फिन बैलर और जेडी मैकडॉना नाम के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं. 30 जून, 2025 को दोनों ने न्यू डे को हराकर टाइटल जीता था. 90 दिन से ज्यादा उन्हें बतौर चैंपियन हो गए हैं. उन्होंने ना के बराबर अभी तक अपना टाइटल डिफेंड किया है. एक तरह से कहा जाए तो दोनों का टाइटल रन बहुत ही खराब चल रहा है. ट्रिपल एच ने इनकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है.
बैकी लिंच
जून, 2025 में हुए Money in the Bank में बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. 100 से ज्यादा दिन उन्हें चैंपियन के रूप में हो गए हैं. लिंच ने अभी तक अपने टाइटल को बहुत कम बार डिफेंड किया है. उनके चैंपियनशिप रन में बिल्कुल भी मजा नहीं आया है. लिंच कंपनी की बड़ी स्टार हैं लेकिन ट्रिपल एच ने उनके टाइटल रन को मजबूत बनाने की कोशिश भी नहीं की.
डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी
वायट सिक्स के डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी ने 11 जुलाई, 2025 को द स्ट्रीट प्राफिट्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. इन दोनों का टाइटल रन भी अभी तक बेकार रहा है. बहुत कम बार इन्होंने चैंपियनशिप डिफेंड की है. लूमिस और गेसी तगड़े स्टार हैं. ट्रिपल एच ने इनकी बढ़िया बुकिंग कर टाइटल रन को मजबूत बनाना चाहिए था. अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है. कहीं ना कहीं इनके टाइटल रन को बर्बाद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए रेसलर ने टाइटल जीतकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 883 दिनों की बादशाहत हुई खत्म










