---विज्ञापन---

WWE

2025 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स, जानिए किस नंबर पर हैं Roman Reigns?

WWE का व्यापार अब बहुत बढ़ चुका है. आए दिन नई डील्स हो रही हैं. सऊदी अरब से बहुत पैसा कंपनी को दिया जा रहा है. WWE का फोकस यूएस से बाहर भी चला गया है. इसका फायदा स्टार्स को भी मिल रहा है. उनकी कमाई में आए दिन जबरदस्त इजाफा हो रहा है. आपको बताते हैं कि मौजूदा समय में किन स्टार्स को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 12:27
WWE

WWE Superstars Salary: पिछले कुछ सालों में WWE एक अलग लेवल पर पहुंच गया है. ट्रिपल एच एरा में बहुत बदलाव आ गए हैं. नेटफ्लिक्स पर अब WWE चला गया है. कमाई ने तो सातवां आसमान छू लिया है. सबसे बड़ी बात है कि रेसलर्स को अच्छा पैसा मिल रहा है. आज जिसे भी नई डील मिलती है उसमें हर चीज बढ़ाया जाता है. सभी स्टार्स को अब काफी अच्छी सुविधाएं मिलती हैं. 2025 खत्म होने वाला है. ऐसे में हम आपको यहां 888sport.com के माध्यम से बताएंगे कि सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में कौन पांच स्टार्स टॉप पर हैं.

रोमन रेंस

2025 में सबसे ज्यादा सैलरी के मामले में रोमन रेंस ऊपर हैं. कंपनी से उन्हें 15 मिलियन डॉलर मिलता हैं. रेंस यह चीज डिजर्व भी करते हैं. 2020 के बाद से उन्होंने जबरदस्त काम किया है. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. आज वह WWE के एक ब्रांड हैं. पूरी दुनिया में उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सबसे बड़ी बात है कि रेंस अकेले ही कंपनी को धमाकेदार बिजनेस लाकर देते हैं.

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की थी. इस बार वह एक अलग मूड के साथ आए थे. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया और अपनी मेहनत के बल पर वह टॉप स्टार बन गए हैं. सबसे ज्यादा कमाई के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 10 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है. कोडी इस समय WWE के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 का संभावित मैच कार्ड: जानिए Roman Reigns और Brock Lesnar किस मैच में मचाएंगे तबाही?

---विज्ञापन---

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन कई सालों से वफादारी के साथ WWE में काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में कंपनी में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वह मौजूद हैं. उनके पुराने सभी साथी रिटायर हो चुके हैं. ऑर्टन की फैन-फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. WWE द्वारा लैजेंड किलर को 10 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है. ऑर्टन अभी रिटायरमेंट के मूड में नहीं है. आगे जाकर उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है.

सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस का फ्यूचर में हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है. बहुत कम समय में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है. सैथ मौजूदा समय में WWE टीवी पर नहीं क्योंकि शोल्डर इंजरी के कारण उन्हें हाल ही में बाहर होना पड़ा. उन्हें मजबूरन अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी. रॉलिंस को WWE से 9 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर का नाम आज टॉप स्टार्स की लिस्ट में आता है. इस मुकाम तक वह आसानी से नहीं पहुंचे हैं. अपनी मेहनत, एक्शन, लगन और दमदार प्रदर्शन से उन्होंने खूब नाम कमाया है. 2020 के बाद से उनकी फैन-फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ. मैकइंटायर को कंपनी द्वारा 8 मिलियन डॉलर सालाना सैलरी मिलती है. कहीं ना कहीं यह मैकइंटायर के लिए बहुत अच्छी चीज है.

ये भी पढ़ें:-WWE में The Rock के फाइनल बॉस गिमिक की जल्द होगी वापसी, मौजूदा चैंपियन ने भरी हुंकार

First published on: Nov 06, 2025 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.