---विज्ञापन---

WWE

John Cena के 23 साल के WWE करियर में 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने सबमिशन से हार मानने पर मजबूर किया

WWE में जॉन सीना का इन-रिंग करियर खत्म हो गया है. उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर में बहुत कम बार सबमिशन के जरिए हार मानी है. कुछ ही स्टार्स हैं जो उनके खिलाफ ये कारनामा कर पाए हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 15, 2025 13:22
जॉन सीना ने सबमिशन से कब मानी हार?

John Cena: जॉन सीना के 23 साल का ऐतिहासिक करियर हाल ही में WWE Saturday Night’s Main Event में खत्म हो गया है. गुंथर के साथ उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा था. आपको बता दें कि सीना किसी के सामने आसानी से हार नहीं मानते थे. उन्हें सबमिशन/टैपआउट के जरिए हरा पाना तो बहुत मुश्किल काम था. स्टार्स ने उन्हें पिनफॉल और DQ से ही मात दी. यहां हम आपको सीना के 23 साल के करियर में उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया.

क्रिस जैरिको-2002

2002 में जॉन सीना की राइवलरी क्रिस जैरिको के साथ भी रही थी. जैरिको और सीना के बीच 16 जुलाई को SmackDown के एपिसोड में टक्कर हुई थी. मुकाबला काफी तगड़ा रहा था. जैरिको ने वहां पर सीना को सबमिशन में फंसाकर टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया था. जैरिको ने मैच में सीना को लो-ब्लो लगा दिया था. मैच DQ होने की वजह से सीना को जीत मिल गई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena सहित WWE के 4 दिग्गज जिन्होंने करारी हार के साथ रेसलिंग को कहा अलविदा

कर्ट एंगल-2003 और 2004

2002 में जॉन सीना ने अपने करियर की शुरुआत कर्ट एंगल के खिलाफ ही की थी. एंगल ने सीना को दो बार सबमिशन के जरिए मात दी. 2003 में हुए No Way इवेंट में दोनों के बीच सिंगल्स मैच हुआ था. वहां एंगल ने सीना को एंकल लॉक में फंसाकर जीत दर्ज की थी. दोनों के बीच No Mercy 2004 में भी टक्कर हुई थी. WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच में बिग शो भी शामिल थे. कर्ट एंगल ने वहां पर एक बार फिर सीना को एंकल लॉक लगाकर सबमिशन के जरिए जीत हासिल की थी.

---विज्ञापन---

क्रिस बेनोईट-2003

क्रिस बेनोईट का नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने भी सीना को सबमिशन के जरिए हार मानने पर मजबूर कर दिया था. 2 दिसंबर 2003 को हुए SmackDown में सीना और बेनोईट के बीच वर्ल्ड टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था. बेनोईट ने मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर सीना को सबमिशन के जरिए हार मानने पर मजबूर कर दिया था.

गुंथर-2025

जॉन सीना को 2004 के बाद कोई भी सुपरस्टार सबमिशन के जरिए नहीं हरा पाया था. हाल ही में 13 दिसंबर को हुए Saturday Night’s Main Event में सीना ने अपने आखिरी मैच में गुंथर का सामना किया. मैच में सीना ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो गुंथर के स्लीपर होल्ड लॉक से नहीं बच पाए. गुंथर ने उन्हें कई बार लॉक में फंसाया और अंत में दिग्गज को करारी हार का सामना करना पड़ा. गुंथर ने सीना की 21 साल की स्ट्रीक का अंत किया.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena की 21 साल लंबी स्ट्रीक का दुखद अंत, रिटायरमेंट मैच में नहीं बचा पाए बादशाहत

First published on: Dec 15, 2025 01:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.