WWE Stars: 2025 अभी तक WWE के लिए बढ़िया रहा है. बहुत जल्द यह साल खत्म होने वाला है. WWE में इस समय Survivor Series की तैयारियां चल रही हैं. अभी तक कई नए चैंपियन देखने को मिले हैं. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की वजह से भी उत्साह बना रहा है. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. आप सभी जानते हैं कि रेसलर्स का समय-समय पर कैरेक्टर में परिवर्तन होता है. कोई बेबीफेस बनता हैं तो कोई हील बन जाता है. यहां हम चार WWE फेमस स्टार्स की बात करेंगे जो 2026 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2022 में हुए रेसलमेनिया के जरिए WWE में दोबारा वापसी की. इसके बाद से अभी तक उन्होंने बतौर बेबीफेस ही काम किया है. बड़े कारनामे वह कर चुके हैं. पिछले साल रेसलमेनिया में उन्होंने रोमन रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. रोड्स पहले WWE में हील के रूप में भी अच्छा काम कर चुके हैं. 2026 में उनके फिर से विलेन बनने की संभावनाएं हैं. वह कई बार इसे टीज भी कर चुके हैं. फैंस भी अब उनके कैरेक्टर में बदलाव की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Virat Kohli का फैन WWE का बहुत जल्द बनेगा फुल टाइम रेसलर, दिग्गज Randy Orton ने भरी हुंकार
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन 20 साल से ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं. ऑर्टन को हील के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली है. पिछले कुछ सालों से वह बेबीफेस के रूप में कार्य कर रहे हैं. 2025 में कई मौकों पर उन्होंने संकेत दिए कि वह हील टर्न लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इसके लिए आवाज उठाई. 2026 में ऑर्टन हील टर्न लेकर सभी को चौंका सकते हैं. वैसे इस चीज की उन्हें मौजूदा समय में सख्त जरूरत भी है.
रोमन रेंस
अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था. पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे. इसके बाद रेंस रेसलिंग की दुनिया में छा गए. रेसलमेनिया 40 तक उन्होंने जबरदस्त काम किया. आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 2020 से पहले रेंस को फेस के रूप में बहुत पुश दिया गया था लेकिन सफलता नहीं मिली. विलेन बनकर वह चर्चित हो गए. 2026 में एक बार फिर रेंस का पुराना अवतार दिख सकता है.
एलए नाइट
सोशल मीडिया पर एलए नाइट को बड़ा पुश देने की मांग लगातार उठती रही है. कई लोगों का कहना है कि ट्रिपल एच के राज में नाइट का करियर खराब हो रहा है. अभी तक नाइट ने बेबीफेस रूप में जबरदस्त नाम कमाया है. हो सकता है कि उनके भी कैरेक्टर में बदलाव किया जाए. 2026 में नाइट भी चैंपियन बन सकते हैं. ट्रिपल एच शायद अब उनके कैरेक्टर में बदलाव करके ही चैंपियन बनाने के बारे में सोच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series में John Cena के प्रदर्शन पर एक नज़र, जानिए कितने मैचों में हासिल की जीत?










