हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/2025 खत्म होने से पहले इन 4 मौजूदा WWE चैंपियंस का कटेगा पट्टा! टाइटल रन का हो सकता है अंत
WWE
2025 खत्म होने से पहले इन 4 मौजूदा WWE चैंपियंस का कटेगा पट्टा! टाइटल रन का हो सकता है अंत
2025 खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे पहले WWE द्वारा फैंस को बड़े तोहफे दिए जा सकते हैं. कुछ स्टार्स के टाइटल रन का अंत होना पक्का लग रहा है.
WWE Champions: 2025 के खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. Raw और SmackDown के कुछ ही एपिसोड बचे हुए हैं. अगले हफ्ते Raw और SmackDown के शो क्रिसमस की वजह से पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. ऐसे में कुछ मैचों की जानकारी पहले से ही पता चल गई है. कंपनी द्वारा बड़े सरप्राइज दिए जाने तय हैं. खैर यहां हम आपको चार मौजूदा चैंपियंस के बारे में बताएंगे जिनका टाइटल रन का अंत 2025 खत्म होने से पहले हो सकता है.
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने अक्टूबर में जजमेंट डे को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद से अभी तक दोनों का टाइटल रन बढ़िया रहा है. दोनों ने बड़े मौकों पर इसे डिफेंड किया है. खैर अब इनकी बादशाहत पर खतरा मंडरा गया है क्योंकि द उसोज़ ने टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. 2025 खत्म होने से पहले अभी दो रेड ब्रांड के एपिसोड बचे हुए हैं. 29 दिसंबर को होने वाले शो में उसोज़ नए चैंपियन बन सकते हैं.
स्टेफनी वकेर की राइवलरी मौजूदा समय में निकी बैला और राकेल रॉड्रिगेज के साथ चल रही है. 29 दिसंबर के एपिसोड में वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी और रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड करेंगी. ट्रिपल थ्रेट मुकाबले का नतीजा चौंकाने वाला हो सकता है. बैला और राकेल भी नई चैंपियन बन सकती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो 2025 खत्म होने से पहले वकेर के टाइटल रन का अंत हो सकता है.
इल्जा ड्रेगनोव
26 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड को पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया गया है. वहां से पता चला है कि इल्जा ड्रेगनोव को हराकर कार्मेलो हेज नए यूएस चैंपियन बन गए हैं. WWE ने अभी तक इस चीज को ऑफिशियल नहीं किया है. 26 दिसंबर को ही इसका पता चलेगा. कंपनी के शो ऑन-एयर के बाद क्लियर हो जाएगा कि इल्जा के टाइटल रन का अंत हो गया है. इल्जा ने कुछ महीने पहले सैमी ज़ेन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
WWE Champions: 2025 के खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. Raw और SmackDown के कुछ ही एपिसोड बचे हुए हैं. अगले हफ्ते Raw और SmackDown के शो क्रिसमस की वजह से पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. ऐसे में कुछ मैचों की जानकारी पहले से ही पता चल गई है. कंपनी द्वारा बड़े सरप्राइज दिए जाने तय हैं. खैर यहां हम आपको चार मौजूदा चैंपियंस के बारे में बताएंगे जिनका टाइटल रन का अंत 2025 खत्म होने से पहले हो सकता है.
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने अक्टूबर में जजमेंट डे को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इसके बाद से अभी तक दोनों का टाइटल रन बढ़िया रहा है. दोनों ने बड़े मौकों पर इसे डिफेंड किया है. खैर अब इनकी बादशाहत पर खतरा मंडरा गया है क्योंकि द उसोज़ ने टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. 2025 खत्म होने से पहले अभी दो रेड ब्रांड के एपिसोड बचे हुए हैं. 29 दिसंबर को होने वाले शो में उसोज़ नए चैंपियन बन सकते हैं.
स्टेफनी वकेर की राइवलरी मौजूदा समय में निकी बैला और राकेल रॉड्रिगेज के साथ चल रही है. 29 दिसंबर के एपिसोड में वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को निकी और रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड करेंगी. ट्रिपल थ्रेट मुकाबले का नतीजा चौंकाने वाला हो सकता है. बैला और राकेल भी नई चैंपियन बन सकती हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो 2025 खत्म होने से पहले वकेर के टाइटल रन का अंत हो सकता है.
---विज्ञापन---
इल्जा ड्रेगनोव
26 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड को पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया गया है. वहां से पता चला है कि इल्जा ड्रेगनोव को हराकर कार्मेलो हेज नए यूएस चैंपियन बन गए हैं. WWE ने अभी तक इस चीज को ऑफिशियल नहीं किया है. 26 दिसंबर को ही इसका पता चलेगा. कंपनी के शो ऑन-एयर के बाद क्लियर हो जाएगा कि इल्जा के टाइटल रन का अंत हो गया है. इल्जा ने कुछ महीने पहले सैमी ज़ेन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी.