WWE: WWE द्वारा कई सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है. भारत में भी इसे चाहने वालों की बिल्कुल भी कमी नहीं है. जॉन सीना और रोमन रेंस को काफी पसंद किया जाता है. आप जानते हैं कि मैच के दौरान रेसलर्स एक-दूसरे को पिनफॉल करने के लिए फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करते हैं. इसमें स्पीयर सबसे तगड़ा मूव माना जाता है. इसके लगने के बाद किसी भी स्टार के लिए खड़े उठ पाना काफी मुश्किल है. खैर यहां पर हम WWE के तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका स्पीयर सबसे तगड़ा है.
रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. 2020 में रेंस ने हील टर्न लिया था और इसके बाद वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. इस दौरान रेंस ने दिग्गजों को अपने स्पीयर से चारों खाने चित किया. रेंस अपने विरोधी को पस्त करने के लिए पहले सुपरमैन पंच लगाते हैं और फिर स्पीयर से उसका काम-तमाम कर देते हैं.
WWE में रोमन रेंस के स्पीयर को काफी घातक माना जाता है. उनके इस मूव से बहुत कम ही स्टार दोबारा रिंग पर खड़े हो पाए हैं. रेंस के कैरेक्टर को देखते हुए उनके ऊपर यह मूव एकदम फिट बैठता हैं. ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज भी रेंस के स्पीयर के बाद उठ नहीं पाए.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले साल मेन रोस्टर में एंट्री की. इसके बाद से वह अभी तक दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. मौजूदा समय में वह सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के साथ काम कर रहे हैं. ब्रेकर मेन रोस्टर में आते ही छा गए और इसका सबसे बड़ा कारण उनका खतरनाक फिनिशिंग मूव स्पीयर रहा.
ब्रेकर अपने दुश्मन को काफी तेज रफ्तार से स्पीयर लगाते हैं. रिंग में कब वह इसका प्रयोग कर दें इसका भी पता नहीं चल पाता है. अभी तक उनके स्पीयर से कोई नहीं बच पाया है. ब्रेकर द्वारा लगाए गए स्पीयर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके इस मूव में कितनी जबरदस्त ताकत होती है.
गोल्डबर्ग
WCW के दिनों से ही गोल्डबर्ग की सबसे बड़ी ताकत उनका स्पीयर मूव रहा है. उन्होंने दिग्गजों को इसके जरिए ढेर किया है. रेसलिंग वर्ल्ड में जब ताकतवर रेसलर्स की बात होती है तो उसमें गोल्डबर्ग का नाम भी लिया जाता है. गोल्डबर्ग का मुख्य फिनिशिंग मूव जैकहैमर है लेकिन वह स्पीयर लगाने के लिए भी जाने जाते हैं.
गोल्डबर्ग 58 साल के हैं और आज भी वह दुश्मन को खतरनाक स्पीयर लगाने का पूरा दम रखते हैं. कई बार वह इसका नजारा रिंग में पेश कर चुके हैं. करियर के शुरुआती दिनों में गोल्डबर्ग अपने विरोधी को सिर्फ एक स्पीयर के जरिए चंद सेकेंड्स में हरा देते थे. कई दिग्गज उनके इस काम की तारीफ कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Goldberg vs Gunther वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का नतीजा किया लीक, गलती पड़ेगी बहुत भारी!