Triple H: आगामी 13 दिसंबर को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. वहां पर जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 स्टार्स के बीच टूर्नामेंट रखा गया है. पहले राउंड के सभी मुकाबले हो चुके हैं. कई स्टार्स ने अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. अब कुछ ही रेसलर्स के पास सेमीफाइनल के बाद फाइनल जीतकर सीना को रिटायर करने का मौका है. इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ ट्रिपल एच ने सीना का आखिरी मैच कराया तो फैंस बौखला सकते हैं.
सोलो सिकोआ
जॉन सीना के लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का हिस्सा सोलो सिकोआ भी हैं. पहले राउंड में सिकोआ ने डॉल्फ जिगलर को हराया था. अब अगले राउंड में उनका मैच पेंटा के साथ होने वाला है. सिकोआ भी जॉन सीना को रिटायर करने की सोच रहे हैं. सोलो कह चुके हैं कि सीना के आखिरी विरोधी वह ही होंगे. अगर ऐसा होता है तो फिर यह ट्रिपल एच का गलत कदम होगा. सिकोआ और सीना के मुकाबले को बहुत कम लोग पसंद करेंगे. वैसे भी कुछ साल पहले इनके बीच मैच हो चुका है. दोनों के मैच में कोई दम भी नहीं रहेगा और ना ही फैंस उत्साहित रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में होने वाले 3 बड़े मैच जिनमें धोखेबाजी की संभावना बहुत ज्यादा है
जे उसो
लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के पहले राउंड में जे उसो ने द मिज़ को हराया. अब अगले राउंड में उनका मैच रुसेव के साथ होगा. उसो भी कह चुके हैं कि वह जॉन सीना के आखिरी विरोधी होंगे. रेसलमेनिया 41 के बाद जे को सोशल मीडिया पर काफी निगेटिव रिएक्शन मिल रहा है. फैंस बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि सीना का आखिरी मैच उसो के साथ हो. वैसे भी जे काफी पुराने रेसलर हैं. हर कोई चाहता है कि यह मौका किसी यंग और उभरते स्टार को मिलना चाहिए.
द मिज़
टूर्नामेंट के पहले राउंड में द मिज़ को जे उसो ने हराया था. दूसरे राउंड में एलए नाइट का मैच शेमस के साथ होने वाला था लेकिन यह रद्द हो गया है. शेमस इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. अब लगभग यह तय है कि शेमस की जगह द मिज़ को दी जा सकती है. ऐसा होने पर मिज़ के पास सीना को रिटायर करने का मौका हाथ आ जाएगा. फैंस बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि सीना और मिज़ का मैच हो. दोनों का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. इस साल कुछ बड़े मैचों में मिज़ को सीना उनके मूव्स के जरिए ट्रिब्यूट दे चुके हैं. सीना के आखिरी विरोधी मिज़ तो बिल्कुल नहीं होने चाहिए. ट्रिपल एच को इस बारे में नहीं सोचना चाहिए.
The GM’s of RAW and SmackDown will meet to determine who faces LA Knight in the quarter finals of ‘The Last Time is Now Tournament.’ pic.twitter.com/q9ojW42yqE
— Wrestle Ops (@WrestleOps) November 22, 2025
ये भी पढ़ें:-‘WWE इतिहास के सबसे घटिया जनरल मैनेजर’- टाइटल हारने के बाद Becky Lynch ने ऑफिशियल पर लगाई आरोपों की झड़ी










