---विज्ञापन---

WWE

3 WWE स्टार्स जिनके Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ना आने से फैंस हुए निराश

WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहा. ट्रिपल एच ने कुछ बड़े स्टार्स को शो के लिए बुक ना करके बड़ी गलती की है. सोशल मीडिया पर फैंस का भी गुस्सा देखने को मिला था.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 2, 2025 14:57
WWE Raw

WWE Raw: WWE Survivor Series 2025 खत्म होने के बाद ट्रिपल एच ने कहा था कि Raw भी जबरदस्त होगी. द गेम ने जो कहा वह करके नहीं दिखाया. शो ज्यादा खास नहीं रहा. ना ही कोई बड़ा सरप्राइज को मिला. विमेंस डिवीजन पर ही ज्यादा फोकस इस बार किया गया था. अगर किसी स्टार की वापसी होती तो ज्यादा मजा आता. कंपनी के टॉप रेसलर्स शो से पूरी तरह गायब रहे. यहां हम तीन WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके Survivor Series 2025 के बाद रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में ना आने से फैंस निराश हुए.

रोमन रेंस

Raw के एपिसोड में रोमन रेंस का आना तो बनता था. Survivor Series 2025 के अंत में रेंस और कोडी रोड्स के बीच थोड़ा बहुत बहस हुई थी. कंपनी ने संकेत दिए कि आगे जाकर रोड्स और रेंस के बीच मैच हो सकता है. ट्रिपल एच ने रेंस को Raw के लिए बुक जरूर करना चाहिए था. जब द गेम ने कहा कि शो तगड़ा होगा तब सभी के दिमाग में रेंस का भी नाम आया होगा. एरीना में मौजूद दर्शक भी उनके नाम के चैंट्स लगा रहे थे. कई लोगों को तो लगा कि शो की शुरुआत ही रेंस करेंगे. ट्रिपल एच द्वारा की गई इस खराब बुकिंग के लिए उनके ऊपर सवाल खड़े किए जा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Becky Lynch का नया ड्रामा, Raw को बायकॉट करते हुए वापसी के लिए की बड़ी मांग

सीएम पंक

Survivor Series 2025 में हुए वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक के ऊपर खूब हमला हुआ था. शुरुआत में ही रिंग में उन्होंने एंट्री कर ली थी. मुकाबले के अंत में भी ब्रेकर ने उन्हें पिन करते हुए जीत दर्ज की. पंक के पास मौजूदा समय में Raw की टॉप चैंपियनशिप है. प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद पहले शो की शुरुआत अगर वह करते तो फैंस को अच्छा लगता. द विज़न का रेड ब्रांड में सैगमेंट हुआ था. वहां पर अगर पंक आते तो उन्हें जबरदस्त पॉप मिलता. पंक को आकर ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन को जवाब देना चाहिए था.

---विज्ञापन---

एजे ली

Survivor Series 2025 में हुए वॉरगेम्स मैच में एजे ली ने ही बैकी लिंच को टैपआउट कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. एजे को भी Raw के लिए ट्रिपल एच ने बुक करना चाहिए था. शो की शुरुआत में रिया रिप्ली, इयो स्काई, एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर रिंग में आईं. वॉरगेम्स मैच में एजे के साथ मिलकर इन सभी स्टार्स ने बेबीफेस टीम में अपना जलवा दिखाया था. शुरुआती सैगमेंट में एजे को आकर अपनी बात रखनी चाहिए थी. उनके ना आने से भी फैंस जरूर निराश हुए होंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE के 4 फेमस स्टार्स जिन्हें 2026 की शुरुआत में Triple H चैंपियन बना सकते हैं

First published on: Dec 02, 2025 02:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.