हिंदी न्यूज़/खेल/WWE/WWE SmackDown के जरिए 3 बड़ी बातें जो Triple H और उनकी टीम ने इस हफ्ते इशारों इशारों में बताई
WWE
WWE SmackDown के जरिए 3 बड़ी बातें जो Triple H और उनकी टीम ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई
WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते काफी बवाल मचा. कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर, सैमी ज़ेन, जे उसो और जेड कार्गिल जैसे बड़े WWE स्टार्स नजर आए. मेन इवेंट में कोडी और ब्रॉन्सन रीड के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ. शो शुरुआत से लेकर अंत तक मनोरंजन से भरा था. इस दौरान WWE ने फ्यूचर से जुड़ी कुछ चीजों के हिंट दिए.
SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. Survivor Series के लिहाज से यह शो काफी महत्वपूर्ण था. वहां पर वॉरगेम्स मैचों का बिल्डअप देखने को मिला. फैंस ने अपने चहेते स्टार्स को खूब चीयर किया. शो में कुछ कहानियों को आगे बढ़ाया गया और बड़े संकेत भी दिए गए. प्रशंसकों ने अब आगे होने वाले शोज की चर्चा शुरू कर दी है. खैर इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई.
WWE Survivor Series 2025 में जे उसो का विलेन बनना लगभग तय
Survivor Series 2025 में होने वाले वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का हिस्सा जे उसो भी हैं. पंक, जे, जिमी और कोडी रोड्स का सामना द विज़न ग्रुप से होगा. पंक की टीम में रोमन रेंस अगले हफ्ते शामिल हो सकते हैं. SmackDown के बैकस्टेज में जिमी ने कोडी और जे को बताया कि वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं और उन्होंने पंक से बात कर ली है. इस पर रोड्स खुश हुए लेकिन जे का रिएक्शन हैरानी वाला था. वैसे भी पिछले कुछ महीनों से जे और जिमी के बीच तनाव चल रहा है. कंपनी ने जे की हरकतों से इशारों में बता दिया है कि Survivor Series 2025 में जे हील बनने वाले हैं.
हाल ही में जेड कार्गिल ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बी-फैब के साथ उनका नॉन-टाइटल मैच हुआ. कार्गिल ने मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद मीचीन के साथ कार्गिल का आमन-सामना हुआ. जेड ने मीचीन को धक्का दिया और वहां से चली गईं. ऐसा लगता है कि कार्गिल को अब विमेंस चैंपियनशिप के लिए मीचीन चुनौती देंगी.
WWE विमेंस वॉरगेम्स मैच को रोमांचक बनाना चाहता है
SmackDown की शुरुआत में रिया रिप्ली और इयो स्काई आए. इसके बाद एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर ने भी कदम रखा. एलेक्सा ने कहा कि वह विमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया और इयो का साथ देने के लिए तैयार हैं. फ्लेयर ने इसके लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह रिप्ली को पसंद नहीं करती हैं और ना ही उनके ऊपर भरोसा करती हैं. फ्लेयर इसके बाद वहां से चली गईं. WWE ने विमेंस वॉरगेम्स मैच को और ज्यादा मजेदार बनाने की ठान ली है. इस वजह से ही फ्लेयर वाला एंगल अलग से जोड़ दिया है.
SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो गया है. Survivor Series के लिहाज से यह शो काफी महत्वपूर्ण था. वहां पर वॉरगेम्स मैचों का बिल्डअप देखने को मिला. फैंस ने अपने चहेते स्टार्स को खूब चीयर किया. शो में कुछ कहानियों को आगे बढ़ाया गया और बड़े संकेत भी दिए गए. प्रशंसकों ने अब आगे होने वाले शोज की चर्चा शुरू कर दी है. खैर इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई.
WWE Survivor Series 2025 में जे उसो का विलेन बनना लगभग तय
Survivor Series 2025 में होने वाले वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का हिस्सा जे उसो भी हैं. पंक, जे, जिमी और कोडी रोड्स का सामना द विज़न ग्रुप से होगा. पंक की टीम में रोमन रेंस अगले हफ्ते शामिल हो सकते हैं. SmackDown के बैकस्टेज में जिमी ने कोडी और जे को बताया कि वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं और उन्होंने पंक से बात कर ली है. इस पर रोड्स खुश हुए लेकिन जे का रिएक्शन हैरानी वाला था. वैसे भी पिछले कुछ महीनों से जे और जिमी के बीच तनाव चल रहा है. कंपनी ने जे की हरकतों से इशारों में बता दिया है कि Survivor Series 2025 में जे हील बनने वाले हैं.
---विज्ञापन---
🚨 JIMMY USO HAS JOINED THE WAR GAMES TEAM#SmackDown
हाल ही में जेड कार्गिल ने टिफनी स्ट्रेटन को हराकर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में बी-फैब के साथ उनका नॉन-टाइटल मैच हुआ. कार्गिल ने मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद मीचीन के साथ कार्गिल का आमन-सामना हुआ. जेड ने मीचीन को धक्का दिया और वहां से चली गईं. ऐसा लगता है कि कार्गिल को अब विमेंस चैंपियनशिप के लिए मीचीन चुनौती देंगी.
WWE विमेंस वॉरगेम्स मैच को रोमांचक बनाना चाहता है
SmackDown की शुरुआत में रिया रिप्ली और इयो स्काई आए. इसके बाद एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर ने भी कदम रखा. एलेक्सा ने कहा कि वह विमेंस वॉरगेम्स मैच में रिया और इयो का साथ देने के लिए तैयार हैं. फ्लेयर ने इसके लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह रिप्ली को पसंद नहीं करती हैं और ना ही उनके ऊपर भरोसा करती हैं. फ्लेयर इसके बाद वहां से चली गईं. WWE ने विमेंस वॉरगेम्स मैच को और ज्यादा मजेदार बनाने की ठान ली है. इस वजह से ही फ्लेयर वाला एंगल अलग से जोड़ दिया है.