WWE Raw: 2026 के पहले WWE Raw के एपिसोड का सफल समापन हो गया है. फैंस को तीन तगड़े चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिले. तीन सुपरस्टार्स को बड़ी सफलता मिली. इसके अलावा लिव मॉर्गन भी लंबे समय बाद एक्शन में नज़र आईं. कुछ खास सैगमेंट भी इस बार बुक किए गए थे. ट्रिपल एच ने कोई बड़ा सरप्राइज फैंस को नहीं दिया. खैर इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई.
ब्रॉन ब्रेकर बन सकते हैं रॉयल रंबल मैच के विजेता
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Royal Rumble 2026 होगा. 31 जनवरी को इसका आयोजन होने वाला है. फैंस की नजरें वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सभी को लगा था कि सीएम पंक को हराकर ब्रॉन ब्रेकर नए वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंक ने टाइटल रिटेन कर लिया. ब्रेकर अगर चैंपियन बन जाते तो फिर वो रंबल मैच के विजेता नहीं बन पाते. कंपनी ने उन्हें हराकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि वो रंबल मैच के विजेता बनने वाले हैं. अब वो जीत के प्रबल दावेदार बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने 2026 के पहले WWE Raw के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया
क्या रोमन रेंस रेंस सीधे रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे?
WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सभी को उम्मीद थी कि रोमन रेंस एंट्री करेंगे. सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से अभी तक वो टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. कंपनी ने रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए उन्हें बुक नहीं किया. WWE ने संकेत दे दिए हैं कि अब वो सीधे 31 जनवरी को रंबल मैच में ही एंट्री करेंगे. ये बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए होगा. वैसे इस हफ्ते रेड ब्रांड में रोमन आते तो फैंस को बहुत अच्छा लगता.
ब्रेक पर जा सकती हैं मैक्सिकन डुप्री
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बैकी लिंच ने मैक्सिकन डुप्री को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. कंपनी ने मैक्सिकन का टाइटल रन 49 दिनों में ही खत्म कर दिया. हाल ही में डुप्री की शादी हुई है. इस वजह से डुप्री अब ब्रेक पर जा सकती हैं. कंपनी ने उन्हें टाइटल हराकर इसके संकेत दे दिए हैं. अगर डुप्री को ब्रेक पर नहीं जाना होता तो उनके टाइटल रन का अंत शायद अभी नहीं होता. मैक्सिकन ने पिछले कुछ महीनों में बढ़िया मैच लड़कर सभी का दिल जीता है.
ये भी पढ़ें:-John Cena और Goldberg के बाद अब इस WWE दिग्गज को तहस-नहस करेंगे Gunther, Triple H ने किया ऐतिहासिक मैच का ऐलान










