Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. यह बहुत ही जबरदस्त शो था. जॉन सीना ने इसकी शुरुआत की. यह उनके करियर की आखिरी Raw थी. मेन इवेंट में भी खूब बवाल मचा. रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर तबाही मची. दोनों अब वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बन गए हैं. एजे ली ने भी वापसी कर बैकी लिंच को टाइटल हरा दिया. मैक्सिकन डुप्री अब नई विमेंस आईसी चैंपियन बन गई हैं. खैर इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई.
एजे ली और बैकी लिंच वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनेंगी
Raw में बैकी लिंच ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. मैच में बैकी लिंच ने चीटिंग की कोशिश की लेकिन एजे ने वापसी की. बैकी का इससे ध्यान भटक गया. इसका फायदा डुप्री ने उठाया और मैच जीत लिया. शो के दौरान बैकस्टेज ली और डुप्री का इंटरव्यू हुआ. इस दौरान रिया रिप्ली वहां पर आईं और वह एजे को अपने साथ बात करने के लिए ले गईं. कंपनी ने अब इस बात के संकेत दे दिए हैं कि एजे और बैकी विमेंस वॉरगेम्स मैच में शामिल होंगी.
"All the hard work has finally paid off."
— WWE (@WWE) November 18, 2025
With AJ Lee by her side, @maxxinedupri celebrates a hard-earned victory! 👏 pic.twitter.com/bm0g9gweTi
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने Raw में एक साथ Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी कराते हुए फैंस को चौंकाया
वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम की हार हो सकती है
आगामी मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम का सामना द विज़न ग्रुप से होगा. दोनों टीमों में पांच-पांच स्टार्स तय हो गए हैं. पंक के साथ जे उसो, जिमी उसो, कोडी रोड्स और रोमन रेंस हैं. Raw ऑफ एयर होने के बाद रेंस और पंक ने एक-दूसरे को जमकर घूरा. वहीं रेंस और द उसोज़ के बीच भी पिछले कुछ महीनों से चीजें सही नहीं चल रही हैं. इन सभी के बीच केमिस्ट्री बन नहीं रही है. इस लिहाज से संकेत मिल रहे हैं कि वॉरगेम्स मैच में पंक की टीम को हार मिल सकती है.
#WWERaw off air
— Kerri (@NYKerri_) November 18, 2025
Roman and Punk talking to each other pic.twitter.com/w8Sgr6bblb
सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के बीच हो सकता है मैच
सीएम पंक ने हाल ही में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. वह वॉरगेम्स मैच में अपनी टीम को भी लीड कर रहे हैं. पंक और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी काफी पुरानी रही है. Raw में लैसनर ने आकर पंक के ऊपर भी हमला किया. वॉरगेम्स के जरिए एक बढ़िया राइवलरी सामने निकल कर आ रही हैं. कंपनी ने संकेत दे दिए हैं कि लैसनर और पंक के बीच आगे जाकर चैंपियनशिप मैच हो सकता है.
NO. WAY.
— WWE (@WWE) November 18, 2025
BROCK LESNAR IS HERE. 🤯 pic.twitter.com/fhTAS4cbi9










