SmackDown Return: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद SmackDown के शो के लिए सभी तैयार हैं. Raw के शो में दर्शकों को तगड़े सरप्राइज मिले. ऐसा ही कुछ ब्लू ब्रांड के शो में हो सकता है. Survivor Series के लिहाज से देखा जाए आगामी शो काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. कुछ रेसलर्स वापस कर अपने प्रशंसकों को खुश कर सकते हैं. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में वापसी कर बवाल मचा सकते हैं.
जेकब फाटू
कुछ हफ्ते पहले जेकब फाटू के ऊपर बैकस्टेज किसी ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस वजह से वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले नंबर वन कंटेंडर्स मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. तब से टीवी पर फाटू नज़र नहीं आए हैं. इस बात का खुलासा भी नहीं हुआ है कि उनके ऊपर हमला किसने किया. फाटू ने कोडी से कहा था कि वह उनके टाइटल के लिए बहुत जल्द आएंगे. इस हफ्ते अब फाटू वापस आकर कोडी को चुनौती पेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-157 किलो के WWE रेसलर ने Roman Reigns की उड़ाई धज्जियां, खुद को नया नाम देकर भरी हुंकार
गुंथर
समरस्लैम 2025 में गुंथर को सीएम पंक खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. इसके बाद से अभी तक टीवी पर गुंथर नहीं आए हैं. सब उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी लोगों को लगता है कि वह Raw में आएंगे और जॉन सीना के अंतिम विरोधी बनेंगे. कंपनी दर्शकों को सरप्राइज देकर गुंथर को एक नए रोल के साथ SmackDown में ला सकती है. हो सकता है कि वह कोडी के अगले विरोधी हों.
बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर कुछ महीने पहले इंजरी के कारण बाहर हो गई थीं. पिछले कुछ हफ्तों से उनकी वापसी की खबरें भी चल रही हैं. पिछले हफ्ते वह SmackDown शो के दौरान बैकस्टेज मौजूद थीं. ऐसा लगता है कि बहुत जल्द उनकी वापसी होने वाली है. जेड कार्गिल नई विमेंस चैंपियन बन गई हैं. बियांका और उनकी राइवलरी सब देखना चाहते हैं. इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में बियांका आकर सभी को सरप्राइज दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के बाद SmackDown के पहले शो में क्या-क्या होगा? जानिए पूरी जानकारी










