WWE SmackDown: WWE Clash in Paris 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. इसके बाद अब सभी की नजरें शिकागो में होने वाले SmackDown के पहले एपिसोड पर हैं. शो को लेकर पहली ही कुछ ऐलान कर दिए गए हैं. आप सभी जानते हैं कि शिकागो में कंपनी के हमेशा तगड़े शो होते हैं. सीएम पंक का होमटाउन है तो फिर वह भी वहां पर शिरकत करेंगे. कंपनी ने कुछ बड़े सरप्राइज जरूर प्लान किए होंगे. ट्रिपल एच और उनकी टीम किसी को भी निराश नहीं करना चाहेगी. यहां हम उन तीन दिग्गजों की बात करेंगे जो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 लगाया था. तब से वह WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. जॉन सीना ने Clash in Paris 2025 में लोगन पॉल को हराया. Wrestlepalooza इवेंट का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. कहा जा रहा है कि वहां पर लैसनर और सीना के बीच सिंगल्स मैच हो सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो SmackDown के आगामी एपिसोड में लैसनर आकर बवाल मचा सकते हैं. शो के लिए पहले से ही सीना को शेड्यूल किया गया है. लैसनर वापसी करते हुए सीना की हालत खराब कर सकते हैं.
कोडी रोड्स
SummerSlam 2025 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था. तब से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. मैकइंटायर लगातार कोडी के ऊपर निशाना साध रहे हैं. रैंडी ऑर्टन के साथ भी उनकी राइवलरी चल रही है. SmackDown के आगामी एपिसोड में रोड्स वापसी कर बवाल मचा सकते हैं. वह मैकइंटायर के ऊपर हमला कर बदला ले सकते हैं. इस चीज की पूरी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
एजे ली
Clash in Paris 2025 में बैकी लिंच की वजह से सीएम पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा. Raw के एपिसोड में पंक को बैकी ने खूब थप्पड़ लगाए. पंक ने शो में यह भी संकेत दिए कि एजे ली वापसी कर सकती हैं. शिकागो में होने वाले आगामी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अब एजे की वापस आने की संभावनाएं बढ़ चुकी हैं. बैकी के खिलाफ पंक की मदद अब एजे ही कर सकती हैं. 2015 के बाद से वह WWE टीवी पर नज़र नहीं आई हैं. कहा जा रहा है कि आगामी Wrestlepalooza में पंक और ली का मुकाबला रॉलिंस और बैकी के साथ हो सकता है.
🚨 Over 15,000 plus fans are expected to pack the Allstate Arena in Chicago on Friday
— FADE (@FadeAwayMedia) September 3, 2025
In hopes of seeing Aj Lee make her return to Pro Wrestling
NEEDLE MOVER 🔥
(WrestleTix) pic.twitter.com/XPh1I6seEr
ये भी पढ़ें:-‘बदमाश और घिनौना इंसान’- विवादास्पद रेसलर ने WWE दिग्गज CM Punk की उड़ाई धज्जियां