---विज्ञापन---

WWE

3 कारण क्यों Randy Orton ने 2026 के पहले WWE SmackDown में वापसी कर Cody Rhodes को ललकारा

WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने वापसी की. उन्होंने बैकस्टेज कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की. फैंस इस सैगमेंट को देखकर खुश हो गए. आइए आपको बताते हैं कि किन कारणों से द वाइपर ने ये कदम उठाया हो सकता है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 3, 2026 08:48
रैंडी ऑर्टन ने कोडी रोड्स को दी चुनौती

Randy Orton & Cody Rhodes: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा. शो की शुरुआत ही शानदार अंदाज में हुई. दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. उन्होंने द मिज़ को दो आरकेओ लगाए. दर्शकों ने ऑर्टन का खूब अंदाज में स्वागत किया. इसके बाद बैकस्टेज ऑर्टन की मुलाकात कोडी रोड्स से हुई. ऑर्टन ने कहा कि वो अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेंगे. यहां हम आपको तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों द वाइपर ने 2026 के पहले ब्लू ब्रांड में वापसी कर रोड्स को ललकारा.

2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए

2025 में रैंडी ऑर्टन की बुकिंग बढ़िया नहीं रही. लगातार चार प्रीमियम लाइव इवेंट का वो हिस्सा नहीं रहे थे. उनकी बुकिंग के लिए ट्रिपल एच को काफी कुछ सुनाया गया. 2026 को ऑर्टन अब बड़ा बनाना चाहते हैं. साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए ऑर्टन ने कोडी रोड्स को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी हो सकती है. ऑर्टन ने जब ये बात कही थी तब फैंस भी उत्साहित हो गए थे. फैंस को उत्साह बढ़ाने के लिए रैंडी ने बड़ा कदम उठाया हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE दिग्गज Brock Lesnar को 2026 के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेकर बवाल काटना चाहिए

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में मैच बिल्ड करने के लिए

Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. इसके प्रसारण में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. शो में कोडी रोड्स भी अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे. Royal Rumble 2026 इस साल का पहला और बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है. वहां पर कोडी के लिए रैंडी ऑर्टन बेस्ट विरोधी हो सकते हैं. दोनों के मैच को फैंस भी पसंद करेंगे. Royal Rumble 2026 में शानदार मैच बिल्ड करने के लिए ऑर्टन ने इस हफ्ते वापसी कर कोडी को चुनौती दी हो सकती है.

फैंस की इच्छा पूरी करने के लिए

कोडी रोड्स 2024 के रेसलमेनिया में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे. इसके बाद से ही फैंस कोडी और रैंडी ऑर्टन के बीच राइवलरी की मांग कर रहे हैं. कंपनी ने अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया था. ऑर्टन और कोडी का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों ने साथ में बहुत काम किया. सभी चाहते हैं कि ऑर्टन का जल्द से जल्द हील टर्न हो. अब ये चीज होने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. फैंस की इच्छा पूरी करने लिए ऑर्टन ने इस हफ्ते वापसी कर रोड्स को चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की हो सकती है.

ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में Randy Orton ने WWE में वापसी कर RKO से मचाया कहर, मौजूदा चैंपियन के टाइटल पर मंडराया खतरा

First published on: Jan 03, 2026 08:48 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.