---विज्ञापन---

WWE

3 बड़ी गलतियां जो 2025 में Triple H ने WWE के किंग Roman Reigns को लेकर की हैं

WWE में रोमन रेंस के लिए 2025 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्हें लेकर कुछ बड़ी गलतियां द गेम ने की हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 4, 2025 13:51
ट्रिपल एच की रोमन रेंस के साथ नाइंसाफी

Roman Reigns & Triple H: WWE फैंस की नजरें अब हमेशा रोमन रेंस के ऊपर बनी रहती हैं. उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल हो गया है. बड़े इवेंट्स में ही उनका जलवा देखने को मिलता है. रेंस इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि उनकी बुकिंग पर बहुत ध्यान देना होता है. एक गलती से कंपनी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. 2025 की अगर बात करें तो WWE में रोमन की बुकिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है. कुछ बढ़िया मैचों में उन्हें डाला जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. यहां हम आपको तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताएंगे जो 2025 में ट्रिपल एच ने किंग रोमन को लेकर की हैं.

रोमन रेंस का लगातार ब्रेकर पर जाना

2025 में रोमन रेंस ज्यादातर छुट्टी पर ही रहे हैं. कई बार बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लडऩे के बाद उन्होंने Raw के पहले एपिसोड में एंट्री की. वहां पर उनके ऊपर दुश्मनों द्वारा हमला किया गया. इसके बाद वह टीवी से गायब हो गए. WWE WrestleMania 41 के बाद भी कुछ ऐसा ही किया गया था. ट्रिपल एच द्वारा रोमन को लेकर की गई यह गलती शायद ही किसी को पसंद आई होगी. एक तरह से कहा जाए तो रोमन को टीवी पर ज्यादा समय इस साल नहीं मिल पाया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के पिता ने WWE की बड़ी योजना का किया विरोध, कंपनी से बेटे के अंतिम मैच को लेकर की अपील

टाइटल पिक्चर से दूर रखना

WWE WrestleMania 40 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था. इससे पहले 1316 दिन तक बतौर चैंपियन रेंस ने एकतरफा कंपनी में राज किया. ट्रिपल एच की एक सबसे बड़ी गलती यह रही कि उन्होंने 2025 में रेंस को टाइटल पिक्चर से दूर रखा. रेंस ने कई बार प्रोमो में दोबारा चैंपियन बनने की बात भी कही. तब लगा कि रोमन को चैंपियनशिप मैच में शामिल किया जाएगा, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ. द गेम अगर उन्हें टाइटल पिक्चर में रखते तो कहीं ना कहीं कंपनी को फायदा मिलता. साथ ही साथ बड़े इवेंट को लेकर फैंस की उत्सुकता भी बनी रहती.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस और उनके साथियों से उलझे रहे रोमन रेंस

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का इतिहास काफी पुराना है. दोनों ने 2012 में साथ में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. 2014 तक दोनों ने साथ काम किया. इसके बाद दोनों की तगड़ी दुश्मनी रही. रॉलिंस और रेंस के बीच बड़े मुकाबले भी हो चुके हैं. 2025 में ट्रिपल एच की एक गलती यह रही कि उन्होंने रोमन को रॉलिंस के साथ ही दुश्मनी में रखा. जनवरी में हुए रॉयल रंबल मैच में एलिमिनेट होने के बाद रॉलिंस ने रेंस के ऊपर रिंगसाइड में खतरनाक हमला किया था. इसके बाद से दोनों लगातार उलझे ही रहे. WrestleMania 41 में भी रॉलिंस, रेंस और सीएम पंक का मैच हुआ था. मेगा इवेंट के बाद रेंस जब भी रिंग में आए तो ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर के साथ उनकी राइवलरी रही. एक तरह से कहा जाए तो द गेम उनके लिए नई कहानी लाने में सफल नहीं रहे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H कर रहे हैं Randy Orton के करियर को बर्बाद!, लगातार 4 बड़े इवेंट से हुए गायब

First published on: Dec 04, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.