---विज्ञापन---

WWE

3 दिग्गज जिन्हें WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच का गवाह जरूर बनना चाहिए

WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मुकाबला गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं. उन्हें लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. कुछ दिग्गजोंं को जरूर सीना के अंतिम मैच का हिस्सा बनना चाहिए.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 7, 2025 12:12
क्या ये दिग्गज जॉन सीना के आखिरी मैच में आएंगे?

John Cena: WWE में बहुत जल्द जॉन सीना का करियर खत्म होने वाला है. 13 दिसंबर को वाशिंगटन, डीसी में होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में सीना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. गुंथर के साथ उनका आखिरी मुकाबला तय किया गया है. WWE ने सीना के रिटायरमेंट मैच को शानदार बनाने की ठान ली है. कई दिग्गजों के वहां पर आने की संभावना भी जताई जा रही है. सभी सीना को अंतिम बार इन-रिंग एक्शन में देखना चाहते हैं. यहां हम तीन दिग्गजों की बात करेंगे जिन्हें WWE में सीना के रिटायरमेंट मैच का गवाह जरूर बनना चाहिए.

विंस मैकमैहन

2022 में विंस मैकमैहन ने WWE क्रिएटिव हेड का पद छोड़ दिया था. इसके बाद से वह टीवी पर कम ही नज़र आए. 2002 में जॉन सीना ने WWE में एंट्री की थी. शुरुआत से ही उन्हें पुश दिया गया था. बहुत जल्दी वह चैंपियन बन गए थे. सीना की सफलता के पीछे विंस का बड़ा हाथ है. विंस का क्रिएटिव दिमाग ना होता, तो शायद सीना रेसलिंग के टॉप पर नहीं पहुंच पाते. इस लिहाज से देखा जाए तो सीना के अंतिम मैच का हिस्सा जरूर विंस ने भी बनना चाहिए. सीना भी विंस को वहां पर देखना चाहते होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में रिटायरमेंट मैच से पहले John Cena ने भरी हुंकार, सोशल मीडिया पर अंतिम विरोधी को दी चेतावनी

द रॉक

WWE में द रॉक और जॉन सीना का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. सभी का दोनों को साथ देखने का सपना होता है. रॉक और सीना की राइवलरी भी धमाकेदार रही थी. इनके बीच हुए मैचों को भूलना किसी के लिए भी नामुमकिन है. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही सीना ने हील टर्न लिया था. हैरान करने वाली बात है कि इसके बाद से अभी तक टीवी पर रॉक नज़र नहीं आए हैं. रॉक का अब सीना के आखिरी मैच में आना बनता है. रॉक अगर वहां मौजूद रहेंगे तो फैंस के लिए भी ये खुशी की बात होगी.

---विज्ञापन---

द अंडरटेकर

द अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. जॉन सीना और टेकर का रिलेशन भी काफी मजबूत है. दोनों के बीच भी राइवलरी रह चुकी है. सीना के आखिरी मैच का हिस्सा अंडरटेकर ने भी बनना चाहिए. वैसे टेकर बीच-बीच में WWE टीवी पर अपनी उपस्थिति देते रहते हैं. वॉशिंगटन, डीसी में अगर वह मौजूद रहेंगे तो फिर फैंस सहित सीना को भी बढ़िया लगेगा.

ये भी पढ़ें:-WWE द्वारा Royal Rumble 2026 के लिए बनाए गए प्लान का खुलासा, जानिए इवेंट में कितने मुकाबले होंगे?

First published on: Dec 07, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.