---विज्ञापन---

WWE

WWE के 3 बड़े विलेन जिनसे मौजूदा समय में फैंस सबसे ज्यादा नफरत करते हैं

WWE सुपरस्टार्स को अपने हील और बेबीफेस कैरेक्टर को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ते हैं. फैंस के रिएक्शन से ही इनकी आगे की कहानी तैयार की जाती है. मौजूदा समय में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो बतौर हील जबरदस्त काम कर रहे हैं

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 4, 2026 14:30
WWE में इन हील स्टार्स का जलवा

WWE Heel Stars: WWE में जबरदस्त काम चल रहा है. कुछ स्टार्स ने तो अपने एक्शन से सभी का दिल जीता है. आप जानते हैं कि सभी को अपना कैरेक्टर निभाना होता है. हील और बेबीफेस गिमिक को ध्यान में रखते हुए स्टोरी को आगे बढ़ाया जाता है. फैंस के रिएक्शन पर ही रेसलर्स की बुकिंग होती है. मौजूदा समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें बहुत बू किया जा रहा है. इन्हें फैंस रिंग में बोलने तक नहीं देते हैं. यहां हम WWE के तीन बड़े विलेन के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ फैंस खूब नारेबाजी कर रहे हैं.

गुंथर

गुंथर मौजूदा समय में कंपनी में टॉप हील स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. 2025 उनके लिए शानदार रहा. गोल्डबर्ग और जॉन सीना को उन्होंने रिटायर किया. सीना को रिटायर करने के बाद उन्हें जबरदस्त हीट मिल रही है. Raw के एपिसोड में जब भी वो आए हैं, फैंस उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. द रिंग जनरल भी बहुत चालाक हैं. वो निगेटिव बातें कर फैंस को और ज्यादा अपने खिलाफ उकसा रहे हैं. इससे पता चलता है कि वो अपने विलेन कैरेक्टर पर बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 मौजूदा WWE स्टार्स जिनकी प्रेमानंद महाराज की शरण में गए Veer Mahaan रिंग में बैंड बजा चुके हैं

डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो को साल 2025 में खूब सफलता मिली. उन्होंने बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बढ़िया काम किया. जॉन सीना को भी उन्होंने हराया. पिछले कुछ सालों में मिस्टीरियो का हील के रूप में शानदार कार्य रहा है. रिंग में वो कुछ बोल ही नहीं पाते हैं क्योंकि फैंस उनके खिलाफ नारेबाजी करते हैं. दर्शक उन्हें इतना बू करते हैं कि उनकी आवाज ही नहीं सुनाई देती हैं. कई बार रेड ब्रांड के एपिसोड में ऐसा होते हुए देखा गया है.

---विज्ञापन---

लोगन पॉल

लोगन पॉल भी हील के रूप में बढ़िया काम कर रहे हैं. उन्हें तगड़ी सफलता मिली है. पॉल को भी रिंग में फैंस द्वारा बोलने नहीं दिया जाता है. फैंस उन्हें खूब करते हैं. पिछले कुछ सालों में लोगन ने काम ही ऐसे किए हैं कि उन्हें WWE का परफेक्ट विलन कहा जाता है. बहुत कम समय में लोगन ने बतौर विलेन अपनी लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंचा दी है. दर्शक उन्हें हील के कैरेक्टर में ही आगे भी देखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:-Chris Jericho की WWE एंट्री पर बड़ा अपडेट, इस शो में आना मुश्किल, वापसी के लिए करना होगा इंतजार

First published on: Jan 04, 2026 02:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.