Roman Reigns: WWE Raw का लेटेस्ट शो बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को कई चीजें देखने को मिलीं. मेन इवेंट में रोमन रेंस ने वापसी कर बवाल मचाया. उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के ऊपर चेयर से हमला किया. उनकी वजह से ही द उसोज़ को जीत मिली. बड़ी खबर यह है कि आगामी रेड ब्रांड के एपिसोड में भी वह आने वाले हैं. रेंस आएंगे तो फिर कोई ना कोई बवाल जरूर खड़ा होगा. यहां हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो Raw के आगामी एपिसोड में रेंस करके फैंस को हैरान कर सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर को दे सकते हैं चुनौती
Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. शो के लिए रोमन रेंस को भी एडवर्टाइज किया गया है. अभी तक उनके मैच का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. आगामी Raw के एपिसोड में रेंस बड़ा ऐलान कर चौंका सकते हैं. वह ब्रॉन ब्रेकर को Crown Jewel में मैच के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. दोनों के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. WWE द्वारा इनके बीच स्पीयर vs स्पीयर मैच का ऐलान किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए रेसलर ने टाइटल जीतकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 883 दिनों की बादशाहत हुई खत्म
ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड की हो सकती है पिटाई
Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के ऊपर रोमन रेंस ने चेयर से हमला किया था. रेंस दोनों को देखकर काफी गुस्से में थे. आपको याद होगा Clash in Paris में रीड और ब्रेकर ने मिलकर रेंस का बुरा हाल किया था. ब्रेकर ने उन्हें 2 स्पीयर और रीड ने 3 सुनामी मूव्स लगाए थे. Raw के आगामी एपिसोड में स्पीयर और सुपरमैन पंच से रीड और ब्रेकर की हालत रेंस खराब कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर रेंस का बदला पूरा हो जाएगा.
जिमी उसो से हो सकती है बहस
Raw के एपिसोड में रोमन रेंस ने आकर जे उसो और जिमी उसो को बचाया. मैच के बाद रेंस ने जे को गले लगाया और उनसे कुछ बातें कहीं. हालांकि, यह चीजें जिमी को पसंद नहीं आईं. रेंस ने जिमी से बात भी नहीं की. जिमी और जे के बीच पिछले कुछ हफ्तों से तनाव भी चल रहा है. ऐसा लगता है कि जे को अगला ट्राइबल चीफ रेंस बनाना चाहते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो Raw के आगामी एपिसोड में रेंस की जिमी से बहस हो सकती है.
"F*ck them all. It's only about you. This is the only thing that ever mattered. You gonna take it." – Roman Reigns
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) September 30, 2025
ROMAN REIGNS HYPING UP JEY USO 👀🔥#WWERaw
pic.twitter.com/Ys5O4Y9BeL
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H की दादागिरी, इन 6 मौजूदा चैंपियंस के टाइटल रन को खराब बुकिंग से कर दिया बर्बाद!










