TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

WWE

WWE में John Cena के नाम रहा 2025, 3 बड़े कारनामों के साथ 23 साल का करियर करेंगे खत्म

WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर को खत्म करने वाले हैं. 2025 में उनका रिटायरमेंट टूर जबरदस्त रहा. इस दौरान उन्होंने कुछ बड़ी चीजें भी हासिल कीं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 12, 2025 15:00
जॉन सीना की WWE में बड़ी उपलब्धि

John Cena: WWE में जॉन सीना के पास अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हुआ है. आगामी Saturday Night’s Main Event में वो अपने करियर का आखिरी मैच गुंथर के खिलाफ लड़ने वाले हैं. 2025 में सीना को उनके रिटायरमेंट टूर में तगड़ी सफलता मिली. जो चीजें वो आजतक अपने करियर में नहीं कर पाए थे, कंपनी ने उन्हें पूरा करने का मौका दिया. ट्रिपल एच ने सीना को पूरी क्रिएटिव फ्रीडम दी थी. कहीं ना कहीं ये अच्छी बात भी है. यहां हम आपको सीना के तीन बड़े कारनामों के बारे में बताएंगे जो उन्होंने 2025 में किए हैं.

जॉन सीना का हील टर्न

जॉन सीना ने अपने करियर में हमेशा फेस सुपरस्टार के रूप में ही काम किया है. इस वजह से ही फैंस का समर्थन उन्हें मिला. किसी ने भी उनका विलेन किरदार नहीं देखा था. कुछ साल पहले तक दर्शक चाहते थे कि सीना हील टर्न लें. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में ऐसा करेंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. Elimination Chamber 2025 में सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था. समरस्लैम 2025 तक उन्होंने हील किरदार से खूब सुर्खियां बटोरीं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-John Cena के आखिरी मैच से पहले SmackDown में मचेगी तबाही! WWE को मिल सकता है नया चैंपियन

17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन

जॉन सीना ने WWE में आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप बहुत साल पहले जीती थी. रिक फ्लेयर और सीना 16 वर्ल्ड टाइटल के साथ बराबरी पर चल रहे थे. सीना ने जब रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया, तो लगभग सभी लोगों ने मान लिया था कि फ्लेयर से आगे वो नहीं निकल पाएंगे. WWE ने उनके इस सपने को भी पूरा कर दिया. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. अब उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही आगे कोई तोड़ पाएगा.

---विज्ञापन---

ग्रैंड स्लैम चैंपियन

जॉन सीना ने अपने ऐतिहासिक करियर में कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती थी. इस वजह से वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी नहीं बन पाए. सीना ने अब अपना ये ख्वाब भी पूरा कर लिया है. 10 नवंबर 2025 को बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को आईसी चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की थी. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ और अंत में सीना ने जीत दर्ज कर टाइटल अपने नाम कर लिया. सीना इसी के साथ ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए.

ये भी पढ़ें:-WWE से गायब चल रहे Roman Reigns का ऑल ब्लैक लुक आया सामने, गले में चेन पहने हुए कुछ ऐसे ढाया कहर

First published on: Dec 12, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.