---विज्ञापन---

WWE

3 कारण क्यों WWE ने Raw में John Cena को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाकर सभी का दिल जीत लिया

WWE Raw के एपिसोड में जॉन सीना ने इस हफ्ते बड़ा कारनामा किया. अपने करियर में पहली बार उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. सीना को चैंपियन बनाने के कुछ बड़े कारण हो सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Nov 11, 2025 08:18
WWE

John Cena: WWE Raw के एपिसोड में इस हफ्ते बहुत मजा आया. शुरुआत में ही फैंस को सरप्राइज मिल गया. जॉन सीना ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की. सीना अब ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं. यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. सीना को WWE ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है. कहीं ना कहीं यह अच्छी बात है. इस आर्टिकल में हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों सीना ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती.

जॉन सीना ने कभी हासिल नहीं किया था आईसी टाइटल

जॉन सीना ने 2002 में WWE में कदम रखा था. इसके बाद अपने 23 साल के करियर में उन्होंने सभी टाइटल अपने नाम किए. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने इस साल 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर कारनामा किया. सीना अगले महीने 13 दिसंबर को अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सीना आज तक कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे. WWE ने पंक को चैंपियन बनाकर उन्हें सम्मान दिया. साथ ही साथ वह ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं. आईसी चैंपियन बनने के बाद सीना के WWE में लगभग सभी अरमान पूरे हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-34 साल की महिला रेसलर ने इंस्टाग्राम पर WWE चैंपियन Cody Rhodes की उड़ाई धज्जियां, पिछले हफ्ते जड़ा था थप्पड़

---विज्ञापन---

बॉस्टन में खास विदाई देने के लिए

WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बॉस्टन में हुआ था, जो जॉन सीना का होमटाउन है. अपने लोकल हीरो को सपोर्ट करने के लिए लोग काफी दूर से पहुंचे थे. पूरा एरीना खचाखच भरा हुआ था. सीना अंतिम बार अपने लोकल क्राउड के बीच थे. उनका स्वागत करने के लिए ट्रिपल एच रिंग में आए. इतने बड़े माहौल में अगर सीना आसानी से बैकस्टेज चले जाते तो मजा नहीं आता. सीना को WWE ने बॉस्टन में खास विदाई देने के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने का फैसला लिया हो सकता है. कहीं ना कहीं WWE का इसे अच्छा निर्णय कहा जाएगा.

16-मैन टूर्नामेंट को और ज्यादा हाइप करने के लिए

जॉन सीना अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. वहां पर उनका विरोधी तय करने के लिए 16 स्टार्स के बीच ‘The Last Time is Now’ टूर्नामेंट रखा गया है. इसके लिए कुछ मुकाबलों का ऐलान भी कर दिया गया है. उम्मीद के मुताबिक जॉन सीना अब बतौर चैंपियन अंतिम मुकाबले में उतरेंगे. सीना आईसी चैंपियन बन गए हैं तो ‘The Last Time is Now’ टूर्नामेंट को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ जाएगा. WWE ने इसे हाइप करने के लिए सीना को चैंपियन बनाने का निर्णय लिया हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena ने 23 साल का सूखा किया खत्म, चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 204 दिनों की बादशाहत का अंत

First published on: Nov 11, 2025 08:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.