WTC Points Table: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खत्म हो चुका है। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। तीसरे मैच को न्यूजीलैंड ने 423 रन से जीत लिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में भी बदलाव देखने को मिला है। जहां इंग्लैंड ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है तो वहीं पॉइंट्स टेबल में अभी भी इंग्लैंड की टीम कीवी टीम से नीचे हैं।
चौथे पायदान पर पहुंची न्यूजीलैंड
सीरीज के आखिरी मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने टिम साउदी को शानदार विदाई दी है। ये न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच था। साउदी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब इस जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में फायदा पहुंचा है। न्यूजीलैंड की टीम अब श्रीलंका को पछाड़कर चौथे पायदान पर पहुंच गई है। इसके अलावा श्रीलंका की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है, जबकि इंग्लैंड की टीम नंबर-6 पर बनी हुई है।
– 391 wickets in tests
– 98 matches
– 7 fifties
– 15 five wicket haul
– WTC trophy winnerTIM SOUTHEE – ONE OF GREATEST FASTEST BOWLER IN MODERN ERA THANK YOU TIM 🐐 pic.twitter.com/RAhlhbcKLd
---विज्ञापन---— MANU. (@Manojy9812) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: न ओपनिंग, न मिडिल ऑर्डर.. गाबा में भी फ्लॉप रोहित, रिटायरमेंट का उठा सवाल
न्यूजीलैंड ने 423 रन से जीता मैच
तीसरे मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 347 रन बनाए थे। जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 143 रन पर ही सिमट गई थी। कीवी टीम की तरफ से पहली पारी में मैट हेनरी ने 4 विकेट चटकाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 453 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 600 से ज्यादा रनों का लक्ष्य जीत के लिए रखा था।
Largest margin of victory by runs since Bazball Era:
546 runs – AFG vs BAN, Mirpur 2023
434 runs – ENG vs IND, Rajkot 2024
423 runs – ENG vs NZ, Hamilton 2024📷 Hagen Hopkins / Getty Images pic.twitter.com/Y6fZWoENdt
— CricketGully (@thecricketgully) December 17, 2024
जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 234 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में मिचेल सेंटनर ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं इस मैच में केन विलियमसन के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। दूसरी पारी में विलियमसन ने 156 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गया टेस्ट टीम का कप्तान