WTC Final: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा देखने को मिला था। पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर थी लेकिन पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय टीम फिर से पहले पायदान पर पहुंच गई थी। वहीं लगभग दो दिन के अंदर एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में हलचल देखने को मिल सकती है।
इन चार टीमों के बीच खेला जा रहा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इन दिनों न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पर अफ्रीका का पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है। अगर कीवी टीम इस मैच को जीत जाती है तो वो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी, जबकि श्रीलंका की टीम नीचे खिसक जाएगी। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पांचवें और श्रीलंका तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
T 541: Here are the scenarios for India to qualify for World Test Championship final
As India scores a record-breaking overseas win of 295 runs at Perth and take 1-0 lead in 5 test series, here are the scenarios where India can qualify for the WTC finals. For reference just… pic.twitter.com/J7P7EPHwtb
---विज्ञापन---— Vishwamitra (@SaysItSo) November 25, 2024
ये भी पढ़ें:- NZ vs ENG: Delhi Capitals ने जिसे 6.25 करोड़ में खरीदा, उसने अब गेंदबाजों को ‘फोड़ा’
इसके अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीत लेगी उसको 12 पॉइंट्स मिलेंगे। अगर न्यूजीलैंड की टीम पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो फिर वो भी तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है। वहीं अगर इंग्लैड इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसको भी थोड़ी फायदा मिलेगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर बनी हुई है।
I would just like to take a moment to thank NZ for dropping Brook 4 times
Our WTC Final prospects keep improving pic.twitter.com/92p6zDYqVX
— Werner (@Werries_) November 29, 2024
ये तीन टीमें रेस से बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश की टीम नौवें स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?