WPL 2025 Prize Money: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, जहां खिताब के लिए शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भिडे़ंगी। शनिवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार फाइनल में हाई क्वालिटी मैच देखने को मिलेगा, जहां मुंबई इंडियंस की दमदार बल्लेबाजी का सामना दिल्ली कैपिटल्स के मजबूत बॉलिंग अटैक से होगा। फाइनल मुकाबले में सिर्फ खिताब के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये की प्राइज मनी के लिए भी जंग होगी।
पिछले सीजन में फाइनल जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि खिताब से चूकने वाली दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपये मिले थे। इस साल प्राइज मनी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी इतनी ही प्राइज मनी होगी। आईपीएल की तरह ही महिला प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों को ऑरेंज और पर्पल कैप दी जाती है, जिसे जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये मिलते हैं।
Well rested Delhi Capitals aim for third time luck as they face Mumbai Indians in the WPL 2025 final. MI battle hardened from three games in four days, while DC trusts fresh legs and sharp minds. Who takes the crown? #WPL2025 #DCvsMI pic.twitter.com/03vE0ICQgY
— Sports Royal (@sportsroyal_gb) March 15, 2025
---विज्ञापन---
दिल्ली की नजरें पहले खिताब
दिग्गज मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की नजरें अपने पहले खिताब पर हैं। टीम ने अब तक हर बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है, लेकिन खिताब से टीम की दूरी हर बार बनी रही। हालांकि इस बार महिला क्रिकेट में खुद को सबसे महान कप्तानों में से एक के रूप में स्थापित कर चुकीं लैनिंग अपनी कैबिनेट में एक डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी में जोड़ना चाहेंगी। टीम ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई टीम पर फाइनल में काफी दवाब होगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, स्टार खिलाड़ी ने पास किया फिटनेस टेस्ट
फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमाह रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु।
यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने वाले दोनों ओलंपियन कौन? सामने आया विवाह का पूरा शेड्यूल