---विज्ञापन---

खेल

WPL 2025: नैट सीवर ब्रंट ने फाइनल में रच दिया इतिहास, बनीं ये कारनामा करने वाले पहली बल्लेबाज

WPL 2025: WPL 2025 का फाइनल मैच मुंबई और दिल्ली के बीच हो रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट ने धमाल मचा दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 15, 2025 22:24

WPL 2025: WPL 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल, नैट सीवर ब्रंट इस मैच में 3 रन बनाते ही WPL इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले आज तक कोई भी इस उपलब्धि तक नहीं पहुंच पाया था।

नैट सीवर ब्रंट ने मचाया धमाल

मेग लैनिंग के पास भी इतिहास रचने का मौका है। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों की बात करें तो नैट सीवर ब्रंट इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 29 मैचों में 1027 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर RCB की एलिस पैरी हैं, जिन्होंने 25 मैचों में 972 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

मेग लैनिंग के पास भी आज के फाइनल मुकाबले में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। अगर वह इस मैच में 61 रन बना लेती हैं, तो WPL इतिहास में 1000 रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज बन जाएंगी। वहीं, चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की शैफाली वर्मा हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 861 रन बनाए हैं, जबकि पांचवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने अब तक 851 रन बनाए हैं।

जानें WPL फाइनल मैच का हाल 

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज 5 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। यस्तिका भाटिया ने 8 रन बनाए, जबकि हीली मैथ्यूज सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गईं।

---विज्ञापन---

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सीवर ब्रंट के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिससे मुंबई की पारी संभली। ब्रंट 28 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, अमेलिया कर 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बना सकीं और साजना बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम की टॉप स्कोरर रहीं। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स को खिताब जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 15, 2025 10:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें