World Championship of Legends 2024 का सेमीफाइनल मैच आज खेला जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच शाम 5 बजे खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही मैच इंग्लैंड में नॉर्थम्प्टन के काउंटी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। दोनों मैचों की विजेता टीम कल रात 9 बजे खिताबी मुकाबला खेलेगी। भारत और पाकिस्तान अगर ये मैच जीत लेते हैं तो दोनों के बीच खिताबी जंग का दर्शकों को मजा मिल सकता है।
भारत के लिए आसान नहीं होगी राह
भारत चैंपियंस ने पहले दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। भारत ने पहले दौर में इंग्लैंड चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अगले 3 मैचों में भारत चैंपियंस को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चैंपियंस से हार का सामना करना पड़ा था। भारत चैंपियंस को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
World Championship of Legends 2024 semi-finals on 12th July! Tomorrow
1st Semi-final: Pakistan 🇵🇰 vs West Indies 🇬🇺 – 4:30pm (PST)
---विज्ञापन---2nd Semi-final: Australia 🦘 vs India 🇮🇳 – 8:30pm (PST)#WCL2024 pic.twitter.com/Sg1vXZcTho
— CricFollow (@CricFollow56) July 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 1 मैच हारा
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस इस टूर्नामेंट में अब तक 1 मैच ही हारा है। टीम को पहले मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने हराया था। इसके बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, इंडिया और वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराया है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस अंक तालिका में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। वहीं, इंडिया चैंपियंस ने चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
भारत चैंपियंस टीम
युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, पवन नेगी रॉबिन उथप्पा, नमन ओझा, अनुरीत सिंह, धवल कुलकर्णी, राहुल शुक्ला, राहुल शर्मा, आरपी सिंह और विनय कुमार
ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम
ब्रेट ली (कप्तान), ब्रैड हैडिन, एरोन फिंच, शॉन मार्श, कैलम फर्गुसन, बेन कटिंग, नॉथन कुल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, डैनियल क्रिश्चियन, जॉन हेस्टिंग्स, टिम पेन, बेन डंक, डर्क नैन्स, बेन लाफलिन और पीटर सिडल
ये भी पढ़ें: ये खिलाड़ी होगा टेस्ट में पाकिस्तान का कप्तान, जानें बाबर की कप्तानी को लेकर PCB ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें: IND vs SL: कहां देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज से पहले इस खिलाड़ी का बड़ा फैसला, अचानक छोड़ी कप्तानी