Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिन इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है. टीम इंडिया इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर थी, लेकिन टीम इंडिया की बादशाहत खत्म हो गई है. टीम इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान झेलना पड़ा है.
पहले पायदान पर पहुंची इंग्लैंड
बांग्लादेश को हराने के साथ ही इंग्लैंड की टीम अब पहले पायदान पर आ गई है. इस मैच से पहले इंग्लैंड तीसरे पायदान पर थी, लेकिन टीम इंडिया को पछाड़कर इंग्लैंड पहले नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है. इंग्लैंड के अब 4 अंक हो गए है, जबकि टीम का नेट रनरेट +1.757 का है. इसके अलावा टीम इंडिया अब दूसरे पायदान पर आ गई है. टीम इंडिया ने भी अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है, भारतीय टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: यशस्वी बाहर, हर्षित को मिलेगा चांस! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
England thwart a determined Bangladesh display to make it two wins in a row at #CWC25 👏
Watch Highlights 🎥⬇️ https://t.co/9jFEhRM6Sm---विज्ञापन---— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 7, 2025
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच से पहले दूसरे पायदान पर थी, लेकिन अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 1 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ऑस्ट्रेलिया का बेनतीजा रहा था. वहीं बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है.
इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 178 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोवन मोस्तारी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 6 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया था. इंग्लैंड की तरफ बल्लेबाजी करते हुए हीथर नाइट ने 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें:-नंबर 9 पर भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं संजू सैमसन, भारतीय विकेटकीपर ने दिया हैरान करने वाला बयान