Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप-2024 में आज शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पहले ही दिन दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत से फैंस का रोमांच बढ़ गया है। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 7 बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी लय में नजर आ रही है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी निदा दार के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस हाईप्रोफाइल मैच के इंतजार में बैठे क्रिकेट फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर महिला एशिया कप के मैच को कब और कहां देखा जा सकेगा। आइए इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।
कब से कब तक होंगे मैच
महिला एशिया कप के मैच 19 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में शीर्ष-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री दी जाएगी। हर रोज दोपहर 2 बजे और शाम के 7 बजे से मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मलेशिया, UAE, थाईलैंड और नेपाल की टीम शामिल हैं। भारत, नेपाल, पाकिस्तान और UAE को ग्रुप-A तो बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड को ग्रुप-B में रखा गया है।
🚨 Women’s Asia Cup 2024:
GROUP A
---विज्ञापन---1= India Women 🇮🇳
2= Pakistan Women 🇵🇰
3= UAE Women 🇦🇪
4= Nepal Women🇳🇵GROUP B
5= Sri Lanka Women 🇱🇰
6= Bangladesh Women 🇧🇩
7= Thailand Women 🇹🇭
8= Malaysia Women 🇲🇾TV Broadcast: Star Sports 4K 📺 pic.twitter.com/uU9LBFgzFF
— OM PRAKASH (@Sadmusicst44696) July 19, 2024
कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच
महिला एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर देख सकते हैं। हॉटस्टार पर लोग पूरी तरह से फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। क्रिकेट फैंस भारत-पाकिस्तान के अलावा भी महिला एशिया कप-2024 के अन्य मैचों का लाइव प्रसारण इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
𝐈𝐓 𝐂𝐀𝐍𝐍𝐎𝐓 𝐆𝐄𝐓 𝐀𝐍𝐘 𝐁𝐈𝐆𝐆𝐄𝐑 🤩
The defending champions, India, will take on their arch-rivals, Pakistan, in Match 2 of the #WomensAsiaCup2024 🕺
Who are you cheering for – the blue or the green? 🇮🇳🇵🇰#ACC #HerStory pic.twitter.com/eTy9IXp9j9
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 18, 2024
कब खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच आज शाम 7 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। ये मैच श्रीलंका के दांबुला में स्थित रंगीरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की महिला एशिया कप के लिए घोषित टीम
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, अरुंधति रेड्डी, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन।
🚨 JUST IN: Team India squad for Asia Cup 2024 🇮🇳
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, Deepti Sharma, Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh (WK), Uma Chetry (WK), Pooja Vastrakar, Arundhati Reddy, Renuka Singh Thakur, Dayalan Hemalatha, Asha Sobhana, Radha Yadav,… pic.twitter.com/J0LLRZX0vv
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) July 6, 2024
पाकिस्तान: निदा दार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), मुनीबा अली, नशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब और तुबा हसन।
Nida Dar to lead Pakistan in the upcoming Women’s Asia Cup 2024.
Pakistan will play their opening game against India on 19th July.#CricketTwitter #T20AsiaCup pic.twitter.com/y4P7Jn5vYc
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: नंबर-1 पर जड़ा शतक, नंबर-3 पर लगाई फिफ्टी; फिर भी टीम से कर दिया बाहर