---विज्ञापन---

खेल

Women World Cup 2025: रिकॉर्ड टोटल चेज होने पर हरमनप्रीत कौर ने किसे बताया ‘विलेन’? मैच के बाद आया हैरान करने देने वाला बयान

Women World Cup 2025, IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप में 3 विकेट से हार मिली है. भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में रिकॉर्ड टोटल खड़ा किया लेकिन इसके बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार के लिए किसे जिम्मेदार माना है आइए जानते हैं. पढ़िए पूरी खबर

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nikhil Updated: Oct 13, 2025 07:44
Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जो कि टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप का सबसे बड़ा टोटल था. इसके बाद भी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए ये इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार रही. इस करीबी हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश नजर आई और उन्होंने गेंदबाजों की बजाय बल्लेबाजों पर ही इसका ठीकरा फोड़ दिया. 

हार के बाद क्या बोली हरमनप्रीत कौर?

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस हार के बाद एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा, “जिस तरीके से हमें शुरुआत मिली थी, हमारे 30 से 40 रन और होने चाहिए थे. आखिरी के 6 ओवरों में हम रन बनाने से चूक गए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. ये एक अच्छी बल्लेबाजी की पिच थी और अंत में अच्छी बल्लेबाजी न करना हमें भारी पड़ा.”

सलामी जोड़ी ने की रिकॉर्ड साझेदारी

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. मंधाना ने ताबड़तोड़ 80 रन बनाए तो वहीं प्रतिका ने 75 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की. एक वक्त पर टीम इंडिया का स्कोर 44 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 294 रन था लेकिन इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई और टीम इंडिया 48.5 ओवरों में ही 330 रनों पर ऑल आउट हो गई.

---विज्ञापन---

सदरलैंड बनी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ‘काल’

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने इस मैच में पंजा खोला. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए 9.5 ओर फेंके, जिसमें महज 40 रन खर्च करते हुए उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बल्लेबाजी में कप्तान एलिसा हेली ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने 107 गेंदों में 142 रनों की तूफानी पारी खेल मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया और टीम ने 6 गेंद रहते ही विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा चेज पूरा किया. 

ये भी पढ़िए- IND W vs AUS W: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल में किया खेला, इस नंबर पर है टीम इंडिया

First published on: Oct 13, 2025 07:42 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.