---विज्ञापन---

खेल

ZIM vs NZ: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ स्टार गेंदबाज

न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम का स्टार गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 6, 2025 10:40
will o rourke
will o rourke

Zimbabwe vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे हैं। अब सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त से खेला जाएगा। इस मैच से पहले कीवी टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर दूसरे मैच से बाहर हो गया है।

---विज्ञापन---

विल ओ’रूर्के हुए दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के चोटिल होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। विल ओ’रूर्के को पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा हैं और इलाज के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे। न्यूजीलैंड टीम ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले मैच में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

गेंदबाजी कोच का बयान आया सामने

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह कोई बड़ी सीरीज नहीं होगी। अगले छह से आठ महीनों तक वह हमारी टीम के लिए इतना महत्वपूर्ण है और अगले साल भी टेस्ट क्रिकेट के साथ, हमें कुछ बड़े दौरे करने हैं, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम इस बड़े खिलाड़ी का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वह ठीक रहे।”

चोट से जूझ रहे कप्तान टॉम लाथम

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम कंधे की चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे , उनकी जगह मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वह 7 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड से भारत लौटते ही कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात

First published on: Aug 06, 2025 10:40 AM

संबंधित खबरें