Sanju Samson: भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है। संजू सैमसन इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान वो केरल के कप्तान भी थे।
नहीं रहा था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन
सैमसन की अगुआई वाली केरल टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। SMAT 2024 में केरल टीम की टीम अपने ग्रुप तीसरे स्थान पर रही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में संजू सैमसन ने दो शतक बनाए थे। इस दौरान वो दो बार बिना खाता खोले भी आउट हुए थे।
Salman Nizar will lead Kerala for the Vijay Hazare Trophy 2024-25 in the absence of Sanju Samson. 🌟#SalmanNizar #SanjuSamson #VijayHazareTrophy #VHT2024 #KCA #KeralaCricket pic.twitter.com/G2HiAZzVOF
---विज्ञापन---— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) December 17, 2024
वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 75 रन बनाए थे। इसके बाद सैमसन ने अपनी अगली चार पारियों में कुल 61 रन बनाए थे। केरल की टीम इस बार नॉकआउट में भी जगह नहीं बना पाई थी।
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कही ये बात
सैमसन की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि सीनियर बल्लेबाज ने अभी के लिए टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला किया है। यह स्पष्ट नहीं है कि विकेटकीपर बल्लेबाज बाद में टीम में शामिल होंगे या नहीं।
Sanju Samson played such a good Innings in the deciding match of the series against South Africa due to which india won the series in South Africa.
But I am surprised that no one talks much about this innings.pic.twitter.com/QURenYg5yb— Dhruv Thakur 🇮🇳 (@Dhruv_rajawat11) December 17, 2024
सलमान नजर को बनाया गया कप्तान
संजू सैमसन के ना खेलने की वजह से और चोट की वजह से सचिन बेबी के बाहर होने की वजह से केरल ने फॉर्म में चल रहे सलमान नजर को टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया है। केरल को एलीट ग्रुप ई में रखा गया है, जिसके मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे। ग्रुप ई में बंगाल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश , दिल्ली, बड़ौदा और बिहार भी हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण 21 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे। नॉकआउट राउंड वडोदरा में होंगे।
केरल विजय हजारे ट्रॉफी टीम: सलमान नजर (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, ए इमरान, जलज सक्सेना, ए सरवटे, सिजोमन जे, बेसिल थम्पी, बेसिल एनपी, निधिश एमटी, एडेन टॉम, शराफुद्दीन, ए स्कारिया, विश्वेश्वर, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।