Team India: टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली के बैक अप तैयार करने में जुटी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए प्रमुख दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि गिल-जायसवाल की जोड़ी का उदय 12 साल पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के उत्थान को दर्शाता है।
‘ये हैं भारतीय क्रिकेट के नए पीढ़ी के ट्रेंडसेटर’
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो डीप पॉइंट के ताज़ा एपिसोड में कहा, “वे उसी आयु वर्ग में हैं जिसमें 2013 में विराट और रोहित थे। यशस्वी थोड़े छोटे हैं, लेकिन अंतर बस कुछ साल का है। उन दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है इसलिए मुझे लगता है कि वे भारतीय क्रिकेट के नए पीढ़ी के ट्रेंडसेटर हैं।”
Shubman Gill 🤝 Yashasvi Jaiswal…!!!
---विज्ञापन---– Vice Captain Shubman Gill with Yashasvi Jaiswal Today for England News Paper…!! pic.twitter.com/x3qJeTzLUa
— ARPIT• (@ImArpit_77) February 5, 2025
संजय मांजरेकर ने कही ये बात
दूसरी ओर संजय मांजरेकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले गिल रेस में आगे थे, लेकिन अब जायसवाल भी बराबरी पर हैं। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले शुभमन गिल भारत की भविष्य की उम्मीद के तौर पर यशस्वी जायसवाल के साथ मेरी पहली पसंद थे। मुझे लगता है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे और हम देखेंगे कि कौन जीतता है।”
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill are showing signs of a formidable opening combo for India in T20Is 👏#ZIMvIND pic.twitter.com/ChBwVg1rUK
— ICC (@ICC) July 14, 2024
यशस्वी जायसवाल की तारीफ की
संजय बांगर ने कहा कि जायसवाल के पास भारत के सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं। शुरुआती संकेत बताते हैं कि यशस्वी जायसवाल वह खिलाड़ी हो सकते हैं, बशर्ते उनकी फिटनेस अच्छी रहे। उनका स्वभाव मजबूत है। वह भविष्य में भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों में से एक होंगे।”