Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा ने पंजाब के खिलाफ रणजी मैच के दौरा क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं। इसी बीच उन्होंने 2021 में टीम इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे 2-3 साल और टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
टीम से ड्रॉप होने को लेकर साहा ने दिया बड़ा बयान
साहा ने India Today को दिए इंटरव्यू में कहा, “टीम मैनेजमेंट ने मुझे टीम में नहीं रखने का फैसला किया था। मैंने कुछ और समय तक खेलने की योजना बनाई थी। मैंने सोचा था कि मैं भारत के लिए 2-3 साल और खेलूंगा, लेकिन दुर्भाग्य से, वो कुछ और प्लान कर रहे थे और उनके पास अलग विकल्प थे। इसमें कोई दो राय नहीं है, और मुझे आईपीएल और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना था।”
Thank You, Cricket. Thank You everyone. 🙏 pic.twitter.com/eSKyGQht4R
---विज्ञापन---— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) February 1, 2025
‘टीम की मदद करने की कोशिश की’
साहा ने अपने करियर को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस गेम में मजा आता था और वो टीम में सभी की मदद करने की कोशिश करते थे। साहा ने आगे कहा, “मैंने अब तक क्रिकेट को एन्जॉय किया। मैंने टीम में सभी की मदद करने की कोशिश की। उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैं उन्हें हर बार याद करता हूं।”
बताया कौन है बेहतर कप्तान
साहा ने अपने करियर के दौरान सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में खेला और जब उनसे पूछा गया कि इन तीनों में से उनका पसंदीदा कौन है तो 40 वर्षीय साहा ने अपने जवाब में तीनों की खूबियों को गिनाया और कहा कि उन्हें तीनों कप्तान पसंद हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में बहुत खेला है और जो भी किसी कप्तान के नेतृत्व में खेलता है, वह उसे पसंद करता है। विराट दिन-प्रतिदिन एक कप्तान के रूप में बढ़ते गए। धोनी बहुत अच्छे थे और दादा (सौरव गांगुली) में खेल को पढ़ने की बेहतरीन क्षमता थी। मुझे सभी कप्तान पसंद हैं।”