Who is Liam Dawson: भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ अब तक खेले गए 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर चुकी है, जबकि एक मैच भारत ने अपने नाम किया है। चौथे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक धुआंधार ऑलराउंडर लियाम डॉसन को जगह दी है। ये खिलाड़ी लगभग 8 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल हुआ है। आइए जानते हैं कौन हैं लियाम डॉसन?
कौन हैं लियाम डॉसन?
35 वर्षीय लियाम डॉसन ने इंग्लैंड के लिए दिसंबर 2016 में भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में डेब्यू किया। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में खेला था। लगभग 8 साल बाद उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के लिए अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं, जबकि 6 वनडे मैच में वह 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं 14 टी-20 में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं। लेकिन बात उनके घरेलू आंकड़े की करें तो उन्होंने बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 212 फर्स्ट क्लास मैच में 35.29 की औसत के साथ 10731 रन बनाए हैं। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर ने 371 विकेट भी लिए हैं।
इस खिलाड़ी के बाहर होते ही चमकी किस्मत
दरअसल, भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में शोएब बशीर को चोट लग गई थी। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने लियाम डॉसन को इंग्लैंड टीम में शामिल किया। सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि डॉसन को इस मैच में मौका मिलता है या नहीं।
चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।


 
 










