Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर केवल अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई में रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ देखा गया था. हार्दिक के साथ वह एयरपोर्ट पर नजर आईं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. आइए जानते हैं कौन हैं रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा?
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका एक सफल भारतीय फैशन मॉडल हैं. लोग उन्हें उनकी खूबसूरत पर्सनैलिटी और कई बड़े पुरस्कारों के लिए जानते हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उन्हें IFA मॉडल ऑफ द ईयर GQ बेस्ट ड्रेस्ड, इंडियाज नेक्स्ट सुपरमॉडल और एले मॉडल ऑफ द सीजन जैसे सम्मान मिल चुके हैं.
मॉडल बनने से पहले माहिका ने अर्थशास्त्र और फाइनेंस की पढ़ाई की थी. इससे पता चलता है कि वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छी थीं. पिछले साल उन्होंने एले मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी की कहानी शेयर की थी.
माहिका ने बताया कि उन्होंने 10वीं कक्षा में पूरा 10 सीजीपीए पाया था. इसके बावजूद उन्होंने साइंस की बजाय मॉडलिंग और एक्टिंग को करियर बनाने का फैसला लिया. उनके इस फैसले से उनके माता-पिता हैरान रह गए थे.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel से पहले 39 साल के रेसलर ने लिया संन्यास, गर्दन टूटने की वजह से करियर का हुआ दुखद अंत
शुरुआत में माहिका ने स्थानीय कॉम्पिटीशन और संगीत वीडियो में काम किया. धीरे-धीरे उन्होंने अपना नाम बनाया और सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हो गईं. उन्होंने योग शिक्षक की ट्रेनिंग भी ली और फिर अपने माता-पिता को समझा कर फुल-टाइम मॉडल बनने का सपना पूरा किया.
हार्दिक के साथ हुई स्पॉट
मुंबई एयरपोर्ट पर माहिका को हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया. दोनों एक साथ नजर आए. खास बात ये रही कि दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, Roman Reigns-John Cena समेत कई दिग्गजों का दिखेगा जलवा