IND vs BAN: टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। इसके लिए कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी। मैच से पहले हर किसी के मन में केवल एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन होगा मोहम्मद शमी का जोड़ीदार। इस रेस में दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच टक्कर है। कोच गंभीर प्लेइंग 11 के लिए इन दोनों में से किसे चुनते हैं इसपर हर किसी की निगाहें बनी हुई हैं।
मोहम्मद शमी का पार्टनर कौन?
मोहम्मद शमी ने इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच की प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की ही मानी जा रही है। ऐसे में दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह या फिर हर्षित राणा को जगह मिलेगी। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अर्शदीप के खेलने की आशंका जताई है। अगर ऐसा ही होता है तो हर्षित को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
टीम इंडिया के लिए अर्शदीप का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए वनडे में साल 2022 में डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने केवल 9 वनडे मैच ही खेले हैं जिसमें उनके नाम 14 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा टी20 में उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है। साल 2024 में उनको आईसीसी की तरफ से टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
इंग्लैंड सीरीज में हुआ हर्षित का डेब्यू
हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में ही भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया है। कोच गंभीर लगातार उनके ऊपर भरोसा दिखा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिला था। राणा ने अब तक खेले 3 वनडे मैचों में 6 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी क्यों है विराट कोहली के लिए खास, खुद बताई दिल की बात