---विज्ञापन---

खेल

जोस बटलर के बाद कौन हो सकता है इंग्लैंड का कप्तान? नासिर हुसैन ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी का लिया नाम

England Criket Team: इंग्लैंड का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ खास नहीं रहा था। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 28, 2025 20:56

England Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दौर से बाहर हो गई है। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बटलर पर काफी ज्यादा दबाव था और उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग हो रही है।

बटलर ने भी कप्तानी छोड़ दी है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले संभावित कप्तान के रूप में 26 वर्षीय बल्लेबाज का नाम सुझाया है। हुसैन का मानना है कि जोस बटलर के बाद यह युवा खिलाड़ी इंग्लैंड टीम की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है।

---विज्ञापन---

नासिर हुसैन ने कही ये बात

नासिर हुसैन ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, “अब जब जोस बटलर से आगे निकलने का समय आ गया है तो हैरी ब्रूक इंग्लैंड के अगले सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में मेरी पसंद होंगे। अगर आपको इंग्लैंड का कप्तान बनने के बारे में सोचना पड़ रहा है जैसा कि बटलर ने इस सप्ताह की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा था तो शायद आपको पता हो कि आपका काम पूरा हो चुका है।”

कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन

हुसैन ने आगे कहा, “पिछले साल मैंने उन्हें कप्तानी करते हुए देखा, चाहे वह हंड्रेड हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जब उन्होंने एक मैच में शतक बनाया था।जिससे पता चलता है कि वह दोनों भूमिकाओं को अच्छा कर सकते हैं, लेकिन आपको अभी भी सावधान रहना होगा। आप एक बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी पर इन दबाव नहीं डालना चाहेंगे।”

इंग्लैंड के पास चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच बचा है। उन्हें शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलना है। ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का अंत करना चाहेगी।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 28, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें