---विज्ञापन---

कब मैच खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद शमी? अर्शदीप सिंह ने फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर अर्शदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 23, 2025 22:29
Share :

IND vs ENG: मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI को शामिल नहीं किया गया था। शमी ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मौका मिल सकता है, लेकिन टीम में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे। इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

जल्द ही एक्शन में नजर आएंगे शमी

जियोसिनेमा पर दिए गए इंटरव्यू में अर्शदीप सिंह ने पुष्टि की कि शमी अगले कुछ मैचों में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, “बस कुछ दिन और इंतजार करें और आपको उनकी गेंदबाजी देखने को मिलेगी। आप इसका भरपूर आनंद लेंगे।”

---विज्ञापन---

इस दौरान अर्शदीप ने बताया कि मोहम्मद शमी कितने शानदार गेंदबाजी अभ्यास सत्र में कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं शमी भाई से इस बारे में बात कर रहा था। जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तो जिस तरह से गेंद उनके हाथ से निकल रही थी, वह अविश्वसनीय था। हर गेंद पर मैं सोचने से खुद को रोक नहीं पाया कि वाह! कोई गेंद इस तरह कैसे फेंकी जा सकती है?” उन्होंने कहा, “जिस तरह से शमी भाई के हाथ से गेंद निकल रही है, ऐसा लग रहा है कि वो 2023 वाले फॉर्म में हैं।

शमी के सामने खुद को फिट रखने की चुनौती

इस बीच शमी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक न केवल अगले कुछ मैचों में भारत के लिए खेलना है, बल्कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और यहां तक ​​कि जून-जुलाई में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी फिट रहना है। इस दौरान आईपीएल 2025 सीजन भी खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

बता दें कि दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई में मैच खेला जाएगा। इसके बाद वनडे मैचों की शुरुआत होगी, जिसके मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 23, 2025 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें