---विज्ञापन---

ENG vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

England vs West Indies: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 30, 2024 07:45
Share :
West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team

England vs West Indies: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 31 अक्टूबर को एंटीगुआ में शुरू होगी। पिछले हफ्ते श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज में 1-2 से हारने वाली टीम में केवल एक बदलाव किया गया है, जहां धाकड़ खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है।

शिमरोन हेटमायर ने एलिक अथानाजे की जगह वापसी की है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज टीम के लिए वनडे खेला था। तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। हेटमायर ने निजी कारणों से श्रीलंका दौरे को छोड़ दिया था, लेकिन उससे पहले वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अच्छी फॉर्म में दिखे थे।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने दिया बड़ा हिंट! ये खिलाड़ी होने वाले हैं रिटेन

शाई होप के हाथ में टीम की कमान

अथानाजे की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में उनकी जगह एविन लुईस लेंगे। लुईस ने तीन साल से ज्यादा समय में अपना पहला वनडे मैच खेलते हुए 61 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए। लुईस को टीम में बरकरार रखा गया है जबकि अथानाजे ने अब अपना स्थान खो दिया है। शाई होप टीम की अगुआई कर रहे हैं, जबकि 17 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू ने भी श्रीलंका में डेब्यू के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है।

सीरीज को लेकर हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण है, जिसका खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किसी तरह हम वेस्टइंडीज हमेशा इंग्लैंड का सामना करते समय अपने खेल को बेहतर बनाने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं।’ वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 9 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भी एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

कहां खेले जाएंगे सीरीज के मैच

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सीरीज के पहले दो वनडे खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज बारबाडोस में खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे, जो केंसिंग्टन ओवल और सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।

यह भी पढ़ें: निकोलस पूरन की चमकी किस्मत, LSG के साथ इतने करोड़ में डील हुई पक्की! 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 30, 2024 07:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें