---विज्ञापन---

खेल

NZ vs WI: वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, 6 साल बाद इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई वापसी

New Zealand vs West Indies: टी20 सीरीज खत्म होने बाद अब न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 16 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी शाई होप के हाथों में होगी. वहीं, इस वनडे सीरीज के लिए ओपनर जॉन कैम्पबेल की 6 साल बाद टीम में वापसी हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 13:39
West Indies Cricket Team
West Indies Cricket Team

West Indies Squad Announced for ODI Series vs New Zealand: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी. अब विंडीज टीम 16 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी शाई होप को सौंपी गई है. वहीं, इस वनडे सीरीज के लिए ओपनर जॉन कैम्पबेल की 6 साल बाद टीम में वापसी हुई है, जबकि टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले ब्रैंडन किंग को टीम से बाहर कर दिया गया है.

दो नए खिलाड़ियों को मिली वनडे टीम में जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जॉन कैम्पबेल की वापसी के अलावा, जोहान लायने और शमार स्प्रिंगर को पहली बार वेस्टइंडीज वनडे टीम में शामिल किया गया है. वहीं, हाल ही में कंधे की चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज के लिए भी टीम में भी शामिल किया गया है. इन तीन खिलाड़ियों को अकील हौसेन, गुडाकेश मोती और रामोन सिमंड्स की जगह मौका मिला है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ और जेडिया ब्लेड्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट की वजह से ये तीनों अब इस सीरीज से बाहर रहेंगे.

---विज्ञापन---

कैम्पबेल को शानदार फॉर्म का इनाम मिला

ब्रैंडन किंग के खराब फॉर्म के चलते जॉन कैम्पबेल को टीम में जगह दी गई है. कैम्पबेल ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने बेहतरीन शतक जमाया था. साथ ही, सुपर50 कप के पिछले सीजन में उन्होंने 7 पारियों में 278 रन बनाए थे और जमैका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

बता दें कि, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 16 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों से वेस्टइंडीज का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, इसलिए यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- विजय हजारे में रंग जमाते हुए नजर आएंगे Rohit Sharma? तमाम अफवाहों के बीच मुंबई चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, अहकीम ऑगस्टे, जॉन कैम्पबेल, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, जोहान लेने, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, शमार स्प्रिंगर.

ये भी पढ़ें- IPL 2026 के लिए ये 10 धांसू बल्लेबाज होंगे रिटेन! जानें किस टीम में कौन है सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी

First published on: Nov 13, 2025 01:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.