India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का असर अब खेल मैदान पर दिखना शुरू हो चुका है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया था। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी मैच रद्द होने को लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने टीम इंडिया से वादा मांगा है कि आप लोकर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो।
‘ओलंपिक में भी मत खेलना’
डब्ल्यूसीएल 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “पूरी दुनिया इसके बारे में बात कर रही है, आपने फैंस को क्या संदेश दिया है? सब देख रहे हैं आप क्या साबित करना चाह रहे हैं, आप क्या दिखाना चाहते हैं? अब ये वादा करो, कि हमारे खिलाफ किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या विश्व कप में नहीं खेलोगे। मैं ये देखना चाहता हूं, आप किसी भी स्तर पर हमारे साथ न खेले। मैं देखना चाहता हूं आप कितना राष्ट्रवाद दिखाते हैं?”
Salman Butt says that India should not play against Pakistan even in ICC tournaments and World Cups.#PakVsIndia #IndvsPak pic.twitter.com/c81hoOPC3o
— CricFollow (@CricFollow56) July 21, 2025
---विज्ञापन---
आगे सलमान बट ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये किस तरह की मानसिकता है? इस तरह के फैसले कौन ले रहा है? जो 4-5 लोग खेलना नहीं चाहते थे उनकी वजह से शायद दबाव में दूसरे लोग जो खेलना चाहते थे वे भी नहीं खे पाए।
🇮🇳❌🇵🇰 | India’s withdrawal from the Legends match vs Pakistan sparks massive row!
Pak cricketer Salman Butt dares India: “Don’t play us in World Cup or Olympics either—make it a promise!”
Is a full sports boycott the right move?#indiaVsPakistan #WorldCup2025 #SalmanButt pic.twitter.com/bi0Q6rd1I8
— TSW NEWS (@TSW_News_) July 22, 2025
पाकिस्तान ने की थी जीत के साथ शुरुआत
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। पाकिस्तान चैंपियंस का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस के साथ हुआ था, जिसको शाहीद अफरीदी की टीम ने जीत लिया था। जिसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान चैंपियंस का इंडिया चैंपियंस के साथ होना था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन वायरल, ऐसे दिया जवाब