---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: ‘हमारे खिलाफ मत खेलो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय टीम से मांगा वादा, WCL मैच रद्द पर आई प्रतिक्रिया

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने टीम इंडिया से वादा मांगा कि आप लोग किसी भी टूर्नामेंट में हमारे साथ मत खेलना।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Jul 22, 2025 12:56
IND vs PAK
IND vs PAK

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले का असर अब खेल मैदान पर दिखना शुरू हो चुका है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया था। अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भी मैच रद्द होने को लेकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने टीम इंडिया से वादा मांगा है कि आप लोकर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो।

‘ओलंपिक में भी मत खेलना’

डब्ल्यूसीएल 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का मैच रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “पूरी दुनिया इसके बारे में बात कर रही है, आपने फैंस को क्या संदेश दिया है? सब देख रहे हैं आप क्या साबित करना चाह रहे हैं, आप क्या दिखाना चाहते हैं? अब ये वादा करो, कि हमारे खिलाफ किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट या विश्व कप में नहीं खेलोगे। मैं ये देखना चाहता हूं, आप किसी भी स्तर पर हमारे साथ न खेले। मैं देखना चाहता हूं आप कितना राष्ट्रवाद दिखाते हैं?”

---विज्ञापन---

आगे सलमान बट ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये किस तरह की मानसिकता है? इस तरह के फैसले कौन ले रहा है? जो 4-5 लोग खेलना नहीं चाहते थे उनकी वजह से शायद दबाव में दूसरे लोग जो खेलना चाहते थे वे भी नहीं खे पाए।

पाकिस्तान ने की थी जीत के साथ शुरुआत

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। पाकिस्तान चैंपियंस का पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस के साथ हुआ था, जिसको शाहीद अफरीदी की टीम ने जीत लिया था। जिसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान चैंपियंस का इंडिया चैंपियंस के साथ होना था।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर मोहम्मद सिराज का रिएक्शन वायरल, ऐसे दिया जवाब

First published on: Jul 22, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें