WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में आज इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला जाना था। ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। जिसके चलते अब मैच को रद्द कर दिया गया है। WCL और एजबेस्टन स्टेडियम की तरफ से सोशल मीडिया पर इस मैच के रद्द होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की गई है।
भारत के 5 खिलाड़ियों ने खेलने से किया मना
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए हैं। जिसका असर अब खेल के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। इस मैच को खेलने से इंडिया चैंपियंस के 5 खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया था। जिसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, शिखर धवन का नाम शामिल था। दरअसल इस मैच को लेकर इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों की आलोचना भी हो रही थी, जिसके बाद खिलाड़ियों को अपने देश प्रेम को पहले रखा।
The event organisers of WCL have confirmed that tomorrow’s match between India and Pakistan (Sunday 20th July at 16.30) has been cancelled. Please do not attend as the stadium will be closed.
All ticket holders will receive a full refund, please see below for further details. pic.twitter.com/q5A0DOg356
---विज्ञापन---— Edgbaston Stadium (@Edgbaston) July 19, 2025
साउथ अफ्रीका के साथ होगा दूसरा मुकाबला
इंडिया चैंपियंस इस टूर्नामेंट में आज से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली थी, लेकिन अब मैच रद्द हो चुका है। अब इंडिया चैंपियंस का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथा होगा। ये मुकाबला 22 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला जाएगा। बता दें, साउथ अफ्रीका चैंपियंस अपना एक मैच खेल चुकी है, जिसमें उसने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराया था।
🚨 HARBHAJAN SINGH BOYCOTTS 🚨
In a powerful statement, Harbhajan Singh has boycotted the WCL match against Pakistan to protest the Pahalgam terror attack.
Country first, always. 🇮🇳#HarbhajanSingh #WCL2025 #PahalgamAttack #StandWithIndia#YuvrajagainstIndia pic.twitter.com/G7BCvS13T1
— Ankit Rajput (@AnkitKu50823807) July 19, 2025
इंडिया चैंपियंस की टीम
युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, पीयूष चावला, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: जो रूट चौथे टेस्ट में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़-पोंटिंग को भी छोड़ देंगे पीछे