Basketball player shot dead: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां सैमुअल फेल्स हाई स्कूल के 17 वर्षीय हाई स्कूल बास्केटबॉल खिलाड़ी नोह स्करी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नोह स्करी अपनी मां के साथ स्कूल आ रहा था। NBC10 फिलाडेल्फिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ये घटना14 जनवरी को टैकनी क्रीक पार्क के पास सुबह 7:15 बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बता कि उन्होंने कई गन शॉट की आवाज सुनी थी। इसके बाद स्करी की मां की चीखें सुनाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि युवा खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या उसके चेहरे पर जोकर का मुखौटा लगाए रैप वीडियो जारी करने के 24 घंटे बाद की गई।
Philly honor roll student and 5-star basketball recruit Noah Scurry rapped about Amiris in a Joker mask and got popped in front of his mom the next day https://t.co/G0A7BDdLn1 pic.twitter.com/kZzvVI8j97
---विज्ञापन---— RAW DOGGER (@rawdoggingmusic) January 16, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
रिपोर्ट में आगे जानकारी देते हुए बताया गया था कि पुलिस एक सफेद रंग की जीप की तलाश कर रही थी। इस जीप में काले रंग का फ्रंट लाइसेंस प्लेट होल्डर, टूटी हुई सनरूफ और विंडशील्ड पर विशिष्ट स्टिकर लगे थे। पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया था कि उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में जीप मिली थी। लेकिन उसमें से कोई भी सुराग नहीं मिला है।
स्कूल डिस्ट्रिक्ट की प्रवक्ता ने जारी किया बयान
इस गह्तना को लेकर फिलाडेल्फिया के स्कूल डिस्ट्रिक्ट की प्रवक्ता मोनिक ब्रेक्सटन ने अपने बयान में कहा, “इस घटना के बाद प्रधानाचार्य, कोच, खिलाड़ी, सहपाठी, सहकर्मी, सभी परेशान है। ये हमारे लिए मुश्किल पल है। नोह स्करी अपनी नी मां के साथ कार से स्कूल आ रहा था। इस दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह छात्र ग्रेजुएट होने वाला था
फिलाडेल्फिया के स्कूल डिस्ट्रिक्ट की प्रवक्ता मोनिक ब्रेक्सटन ने कहा, ‘प्रधानाचार्य, कोच, खिलाड़ी, सहपाठी, सहकर्मी, सभी परेशान हैं। यह उनके लिए अकल्पनीय है। छात्र आज सुबह अपने घर के पीछे अपनी मां के साथ कार में बैठ रहा था, और उसे गोली मार दी गई। यह छात्र ग्रेजुएट होने वाला था। सैमुअल फेल्स हाई स्कूल के लिए नोह स्करी SAT में अपने स्कूल में शीर्ष स्कोरर थे।