---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी के आगे तहस-नहस हुई इंग्लैंड, 4 क्लीन बोल्ड कर मचाई तबाही

IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने चौथे दिन 10 विकेट गिरा दिए। सुंदर की गेंदबाजी की चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 13, 2025 23:24

Washington Sundar: भारतीय स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने लॉडर्स में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कमाल दिया। सुंदर ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जादू चलाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी को तहस-नहस कर दिया। उनकी फिरकी गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाज सरेंडर हो गए। आलम ये हुआ कि इंग्लैंड ने अपने आखिरी 6 विकेट 38 रनों के अंतराल में ही खो दिया। सुदंर की गेंदबाजी की तारीफ अब चारो ओर हो रही है।

---विज्ञापन---

सुंदर की फिरकी के आगे तहस नहस इंग्लैंड के बल्लेबाज

सुंदर की फिरकी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। उन्होंने सबसे पहले जो रूट को आउट किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ को भी चलता किया। वहीं 10वें विकेट के रूप में सुंदर ने शोएब बशीर को भी आउट कर उन्हें पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। खास बात ये रही कि इन सभी बल्लेबाजों को सुंदर ने क्लीन बोल्ड किया, जो काबिले तारीफ है। सुंदर ने 12.1 ओवर गेंदबाजी की और 1.80 की किफायती इकोनॉमी रेट के साथ केवल 22 रन खर्च कर 4 विकेट झटक लिए।

सुंदर ने भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट भी लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिली, जबकि नितीश रेड्डी और आकाशदीप को 1-1 सफलता मिली। हालांकि सुंदर को पहली पारी में एक भी सफलता नहीं मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर इस गेंदबाजी ने साबित कर दिया कि वह किसी भी समय गेम का पासा पलट सकते हैं।

---विज्ञापन---

भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट की 104 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 112.3 ओवर में 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और 119.2 ओवर में 387 रन बनाए थे। भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 100 रनों की अहम पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खासा कमाल नहीं किया। इंग्लिश टीम 62.1 ओवर में 192 रनों पर सिमट गई। भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला है।

First published on: Jul 13, 2025 11:24 PM

संबंधित खबरें