---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: मेरे बेटे के साथ ‘नाइंसाफी’ क्यों? वॉशिगटन सुंदर के पिता ने मैनजमेंट पर उठाए गंभीर सवाल

Washington Sundar: भारत के स्टार खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच के बाद सुंदर के पिता एम सुंदर ने भारतीय मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 29, 2025 02:46

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 201 रनों की पार्टनरशिप की और हारा हुआ मैच ड्रॉ करा दिया। सुंदर की बल्लेबाजी की तारीफ अब पूरी दुनिया में हो रही है। हालांकि उनके पिता एम सुंदर को इस बात का डर सता रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े किए हैं।

---विज्ञापन---

सुंदर के पिता ने उठाए सवाल

वॉशिंगटन सुंदर के पिता का मानना है कि लोग उनके प्रदर्शन को भूल रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उनके पिता ने कहा कि वॉशिंगटन लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि, लोग उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हैं और भूल जाते हैं। अन्य खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं, केवल मेरे बेटे को नहीं मिलते। वॉशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसा उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया और उसे लगातार पांच से दस मौके मिलने चाहिए। आश्चर्यजनक रूप से मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा एक या दो मैचों में फेल होने पर भी टीम से बाहर कर दिया जाता है। यह उचित नहीं है। क्या किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए इस तरह का रवैया अपनाया गया है? इन सबके बाद वह बहुत मजबूत हो गया है और इसका नतीजा यह है कि लोग अब उसका प्रदर्शन देख रहे हैं।

---विज्ञापन---

सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 0 के ही स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। लेकिन आखिरी दिन के पहले सेशन में दोनों ही खिलाड़ी आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा दीवार बनकर खड़े हो गए। सुंदर ने 206 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली, जबकि जडेजा ने 185 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

First published on: Jul 28, 2025 10:28 PM

संबंधित खबरें