---विज्ञापन---

Virat Kohli ने खोला नोएडा में शानदार रेस्टोरेंट, जानें यहां का टाइम और लोकेशन

One8 Commune: क्या आप विराट कोहली के फैन हैं? अगर हां, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्रिकेट के इस स्टार खिलाड़ी ने अब नोएडा में अपना नया रेस्टोरेंट खोल दिया है। आइए जानते हैं यहां का टाइम और लोकेशन...

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Dec 9, 2024 18:18
Share :
virat kohli
virat kohli

One8 Commune: विराट कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है। अब नोएडा के सेक्टर-94 में विराट का मशहूर रेस्तरां One8 Commune खुल चुका है। यह रेस्टोरेंट BPTP कैपिटल सिटी में स्थित है और यहां पहुंचना बेहद आसान है। अगर आप दोस्तों, परिवार या अपने पार्टनर के साथ लंच या डिनर प्लान कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। सोशल मीडिया पर इस रेस्तरां को लेकर काफी पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और इसकी खासियत न सिर्फ खाना है, बल्कि यहां की वाइब भी शानदार है। आइए जानते हैं यह रेस्टोरेंट कब से कब तक खुला रहता हैं और यहां तक कैसे पहुंचे…

One8 Commune

---विज्ञापन---

खास है यहां का खाना और वाइब

One8 Commune में हर तरह के खाने का आनंद लिया जा सकता है। नॉन-वेज लवर्स के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन्स हैं, लेकिन वेजिटेरियन लोगों का भी खास ख्याल रखा गया है। यहां के मशहूर डिशेज में “काला चना हुम्मस”, “मशरूम गुगली डिम सम”, और “तिरामिसु कॉर्नेटो” शामिल हैं। रेस्तरां का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है, जहां प्लांट्स और नियॉन डिस्प्ले के साथ एक शानदार माहौल बनाया गया है। विराट कोहली के ऑटोग्राफ वाली दीवार भी यहां का मुख्य आकर्षण है, जहां आप फोटो क्लिक कर सकते हैं।

One8 Commune

---विज्ञापन---

खर्च और टाइमिंग

यह रेस्टोरेंट थोड़ा महंगा है, जहां एक व्यक्ति का बिल औसतन 1500 रुपये या उससे अधिक हो सकता है। यहां खाने के साथ-साथ ड्रिंक्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। रेस्तरां दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक खुला रहता है। यहां पेमेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं। खास बात यह है कि यह रेस्तरां न सिर्फ खाने के लिए, बल्कि नाइटलाइफ का आनंद लेने के लिए भी शानदार ऑप्शन है।

One8 Commune

यहां का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौनसा है

नोएडा में यह रेस्टोरेंट मेट्रो और सड़क मार्ग दोनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन बॉटनिकल गार्डन है, जो 1.68 किमी दूर है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर-18, गोल्फ कोर्स और सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन भी पास ही हैं। मेट्रो से उतरने के बाद आप टैक्सी के जरिए यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग भी नोएडा से अच्छी तरह कनेक्टेड है। तो अगर आप विराट कोहली के फैन हैं और शानदार खाने और वाइब का मजा लेना चाहते हैं, तो One8 Commune विजिट कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Dec 09, 2024 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें