IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। विराट ने 111 गेंदों में 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके निकले। फॉर्म में वापसी करते हुए कोहली ने अपने वनडे करियर का 51 वां शतक जड़ा। इस हाई वोल्टेज मैच में चेज मास्टर विराट अपने पुराने रंग में लौटते हुए नजर आए। इस शतक के साथ ही उन्होनें अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों का जवाब भी दे डाला। मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए बताते हैं।
‘मुझे पता था कि क्या करना है’
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और अंत में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरी जॉब क्लीअर थी, मिडिल ऑर्डर में चीजों को कंट्रोल करना था। स्पिनर के खिलाफ रिस्क नहीं लेना था और तेज गेंदबाजों के सामने रन बनाने थे। मैं अपने खेलने के तरीके से खुश हूं और वनडे में ऐसे ही खेलता हूं।’
🎙️ Pakistan fell to a Virat Kohli chase masterclass, and Mohammad Rizwan couldn’t help but admire him#PAKvIND pic.twitter.com/h0gbvoOrNr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2025
---विज्ञापन---
अय्यर और गिल की तारीफ
विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी की थी। ‘इस कंडीशन में टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं। फील्डिंग में मैं अपना पूरा 100 प्रतिशत देना चाहता हूं। जब आप अपने सिर को नीचे रखते हुए काम पर फोकस करते हैं तो चीजें अच्छे से हो जाती हैं।’
कोहली की बल्लेबाजी ने जीता दिल
इस मैच से पहले तक विराट कोहली अपने प्रदर्शन को लेकर सवालों में घिरे हुए थे। शतक जड़ने के साथ साथ कोहली ने इस मैच को पूरा खत्म किया और अंत तक नाबाद रहे। उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। विराट की फॉर्म में वापसी देख हर एक फैन खुश नजर आ रहा है।
ये भी पढ़िए- चैंपियनशिप का फाइनल कैसे खेलेगा पाकिस्तान? देखें वायरल पोस्ट पर यूजर्स कैसे ले रहे मजे