Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को बड़ा ऐलान कर दिया है, जहां उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने एक शो के दौरान कहा कि उनका अगला बड़ा कदम वर्ल्ड कप जीतना है। उनके इस बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है। यही वजह है कि उनका यह वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रहा है। विराट ने 15 सेकंड के इस वीडियो में साफ-साफ कहा है कि वो 2027 वर्ल्ड कप खेलना ही नहीं, बल्कि इसे जीतना भी चाहते हैं।
Question: Seeing In The Present, Any Hints About The Next Big Step?
---विज्ञापन---Virat Kohli Said: The Next Big Step? I Don’t Know. Maybe Try To Win The Next World Cup 2027.🏆🤞 pic.twitter.com/aq6V9Xb7uU
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) April 1, 2025
---विज्ञापन---
पिछली बार 2023 में चूक गया था भारत
बता दें कि भारत 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप को जीतने के बेहद करीब पहुंच गया था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। कोहली को 11 मैचों में 95.62 की औसत से तीन शतक और छह फिफ्टी के साथ रिकॉर्ड 765 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘मैंने सिर्फ एक केला खाया, क्योंकि…’, KKR को ‘रुलाने’ वाले अश्विनी कुमार का बड़ा खुलासा
भारत की हार से टूट गए थे विराट
हालांकि, इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीतने के बाद भी कोहली फाइनल में भारत की हार से निराश थे और मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भी उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। तब से फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा और कोहली की सीनियर जोड़ी अगले वर्ल्ड कप तक वनडे खेलना जारी रखेगी या नहीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने खेली 76 रनों की पारी
हालांकि, हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत ने दोनों के लिए 2027 वर्ल्ड कप तक अपना करियर जारी रखने का रास्ता लगभग साफ कर दिया है। कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में दिखे, जहां उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारियां खेलीं।
दूसरी ओर, लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बाद कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 49 ओवर में टारगेट हासिल करके अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘गरीबों को भी ऊपर रहने दे…’ सहवाग ने उड़ाया RCB का मजाक, भड़क गए फैंस