Kohli-Rahul Fight: दिल्ली कैपिटल्स के घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन मिली पहली हार का हिसाब चुकता कर लिया। आरसीबी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के दबंगों को 6 विकेट से धूल चटाई। किंग कोहली का बल्ला एक बार फिर गरजा और उन्होंने 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कोहली को क्रुणाल पांड्या का अच्छा साथ मिला और दोनों ने जमकर धमाल मचाया। हालांकि, बैटिंग करने के दौरान अचानक विराट केएल राहुल पर तिलमिला उठे और दोनों के बीच मैदान पर जमकर जुबानी जंग देखने को मिली।
कोहली-राहुल के बीच जुबानी जंग
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह अचानक से विकेट के पीछे खड़े केएल राहुल की तरफ मुड़ते हैं और गुस्से में कुछ कहने लगते हैं। विराट के चेहरे के हाव-भाव को देखकर लग रहा था कि वह किसी बात से बुरी तरह से झल्लाए हुए हैं। राहुल कोहली को कुछ समझाने का प्रयास करते हुए भी नजर आए। हालांकि, विराट ने राहुल की एक नहीं सुनी और गुस्से में अपनी बात कहकर वापस बैटिंग क्रीज पर चले गए। विराट-राहुल के बीच हुई जुबानी जंग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli has got a problem with Every Indian Player
Why to show unwanted aggression to KL Rahul.#DCvsRCB pic.twitter.com/hjPQJLd16M— Radha (@Radha4565) April 27, 2025
---विज्ञापन---
कोहली-क्रुणाल ने मचाया धमाल
दिल्ली कैपिटल्स से मिले 163 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 51 रन की अहम पारी खेली। कोहली एंकर की भूमिका निभाते हुए नजर आए। वहीं, दूसरे छोर से क्रुणाल पांड्या ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 47 गेंदों में 73 रन की नाबाद पारी खेली। क्रुणाल ने अपनी इस इनिंग में 5 चौके और 4 सिक्स जमाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 119 रन जोड़े। टिम डेविड ने 5 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेलकर आरसीबी को इस सीजन की सातवीं जीत दिलाई।